रायगढ़

निजी अस्पताल ने डिलीवरी का समय नहीं कहकर भेजा, दुकान के सामने प्रसव
04-Apr-2024 4:54 PM
निजी अस्पताल ने डिलीवरी का समय नहीं कहकर भेजा, दुकान के सामने प्रसव

रायगढ़, 4 अप्रैल। प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने खरसिया चौक स्थित फल दुकान के सामने सडक़ पर बच्ची को जन्म दिया है। निजी नर्सिंग होम में चेकअप के लिए आई गर्भवती महिला को प्रसव बाद में होने की बात कह वापस भेज दिया गया था। वह अपने पति के साथ वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान यह घटना सामने आई।  

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर बतौली निवासी दंपत्ति मंगलवार को चेकअप कराने निजी नर्सिंग होम अंबिकापुर आया था। जहां सोनोग्राफी के बाद डिलीवरी का समय अभी नहीं हुआ है, यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया। दंपत्ति वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। गर्भवती महिला ने फल दुकान के सामने खुली सडक़ पर बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जहां दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news