रायपुर

IPL मैच के दौरान सट्टा संचालित करते तीन खाईवाल पकड़ाए
05-Apr-2024 3:23 PM
IPL मैच के दौरान सट्टा संचालित  करते तीन खाईवाल पकड़ाए

2 लेपटॉप-टीवी, 14 मोबाइल नगदी सहित 2.65 लाख का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
आईपीएल क्रिकेट की शुरूआत होते ही राजधानी में सट्टे का बाजार फिर से शुरू हो गया। मैच के दौरान लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर दाव लगाते हैं। इस दौरान छोटे बड़े सट्टा खाइ्र्रवाल फिर से एक्टिव हो जाते है। पुलिस भी इन सटोरियों की तलाश कर कार्रवाई करती है। लाखों रूपए का सटटा और अन्य सामान भी जब्त कर कार्रवाई करती है। सटोरी इनसे बचने ऑनलाइन फोन या लिंक के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहें है। एैसी ही मामला राजधानी के तेलीबांधा इलाके में प्रकाश में आया है। जहां पर सटोरी गुरूवार हो हुए आईपीएल मौच के दौरान सट्टा दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उन्हें घर दबोचा। 

पुलिस ने जानकारी में बताया कि गुरूवार को गुजरात और पंजाब के बीच आपीएल मैच  खेला गया। इस दौरान होटल गोलडल स्काई इम्पिरिया के पास सौरव प्रेमचंदानी के द्वारा मैच में सट्टा पर दांव लगाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबीर  की सूचना पर बताए गए स्थान को चिंहाकित कर पकड़ा है। उसके पास से 2  लेपटॉप , टीवी, 14 नग मोबाइल फोन कुल 2 लाख 55 का नगदी, सामान जब्त किया गया। सौरव प्रेमचंदानी के खिलाफ जुआ एक्ट 4 क 6,7 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

इसी तरह मंदिर हसौद पुलिस ने बहनाकाड़ी चौक के पास सट्टा खिला रहे मनोज सोनवानी 33 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा पट्टी की पर्ची, और 520 रुपए जब्त किए गए। उधर नेवरा इलाके के बैकुं ठ में धीरेंद्र जैसवाल को मैच के दौरान सट्टा खिलाते नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बैकुंठ स्थित देशी शराब दुकान पास एक व्यक्ति अपने मछली दुकान पर लोगों को  मोबाईल फोन से ऑन-लाईन रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा संचालन कर रहा है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विरेन्द्र जायवाल निवासी तिल्दा नेवरा का होना बताया। 

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। विरेन्द्र जायवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 10,000 रूपये जप्त कर धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news