रायपुर

सामाजिक कार्यों में शराब पूर्ण प्रतिबंध हो-गोविन्द
05-Apr-2024 3:28 PM
सामाजिक कार्यों में शराब पूर्ण प्रतिबंध हो-गोविन्द

रायपुर, 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ झाड़े गड़रिया समाज का वार्षिक सामाजिक सम्मेलन जिला राजनांदगांव ग्राम लाल बहादुर नगर पाथरी में सम्पन्न हुआ।
सामाजिक विकास व उत्थान के साथ अनेक सामाजिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समाज के प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द धनगर ने वर्तमान समय में बढ़ते सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए कहा सामाजिक कार्यों में शराब व नशा आदि से दूर रहकर एक सभ्य समाज व अच्छे व्याक्तत्व का परिचय दें, और सामाजिक अनुशासन को बनाए रखने की अपील भी की।

सामाजिक मर्यादा व अनुशासन ही समाज का भविष्य गढ़ता है, तथा संगठन को मजबूती मिलती है। 
धनकर समाज के उपाध्यक्ष-कृपाराम धनकर, प्रवक्ता- शंकर लाल, सचिव- नरेन्द्र निव्हल. सह-सचिव राकेश, धर्मेन्द्र निहल, कोषाध्यक्ष-दयाराम धनकर, व समारू राम धनकर व रायपुर, दुर्ग, व राजनांदगांव जिला परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार समाज हित में रखे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लालचन्द धनकर, भुवन धनकर, डेरहाराम, राजू धनकर, महेन्द, तुलसीराम, गणेशराम, बद्रीनारायण, देवेन्द्र कुमार, नीलकंठ, रेशम, देवेन्द्र, जगदीश, राम रतन धनकर, रवि धनकर, सचिन, कैलाश धनकर, किशन, मंगल एवं महिला प्रकोष्ट के मोतीम बाई, बिसंतीन, लीला बाई, वेणुबाई, परबत, गौरीबाई के साथ समाज के सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news