रायगढ़

किचन गार्डन से अलग-अलग सब्जी खाकर बच्चे खुश
05-Apr-2024 3:52 PM
किचन गार्डन से अलग-अलग सब्जी खाकर बच्चे खुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल।
शासन के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में किचन गार्डन के रूप में विभिन्न प्रकार के साग सब्जी लगाकर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में शारीरिक शिक्षा प्रदान करते हुये कृषि संबंधित जानकारी प्रदान किया जा रहा है, जिससे बच्चे फसल संबंधित जानकारी प्राप्त कर फल, फूल,बीज, खाद फसल चक्र आदि के बारे में सीधे तौर पर  किचन गार्डन से जानकारी प्राप्त कर रहे है, साथ में मध्यान्ह भोजन में ताजा सब्जी भी प्राप्त कर रहे हैं।

इस क्रम में एक नवाचार मध्यान्ह भोजन में देखने को मिला जहा डूमरमुडा के बच्चे दसवीं बार किचन गार्डन से कटहल की सब्जी खा चुके है, तो गुडगहन के बच्चे छठवीं बार मध्यान्ह भोजन में बरबटी  खाते हुए तीन बार डेढ़ किलो से अधिक अपने घर ले चुके है, पर इस बार दोनों विद्यालय के बच्चों को अलग प्रकार का सब्जी मिले इस हेतु डूमरमुडा स्कूल के किचन गार्डन से प्राप्त कटहल को गुडगहन स्कूल को दिया गया और गुडगहन स्कूल के किचन गार्डन के बरबटी को डूमरमुडा स्कूल को दिया गया, जिससे दोनों स्कूल के बच्चों को अलग-अलग किस्म के सब्जी मध्यान्ह भोजन में मिला।

इस नवाचार से 160 बच्चे लाभान्वित हुए। इस नवाचारी गतिविधि से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार बी आर सी शैलेन्द्र मिश्रा एवं सीएसी गुरूदेव गुप्ता और मुरलीधर गुप्ता ने दोनो संस्था के शिक्षकों को बधाई देते हुये प्रशंसा किया है। इस कार्यक्रम में डूमरमुडा स्कूल से सुरेन्द्र गुप्ता ,अर्चना बोरसे ,उपेन्द्र चौधरी, सेतकुमार पटेल अशोक यादव दधिराम गुप्ता, दीपा कुजुर, गुडगहन स्कूल से सुरित राम जाटवर सर जीतराम पटेल, नदीश्वरी पटेल, मंजू पटेल, ममता पटेल, कृष्णा चौहान, संदीप पंडा का महत्वपूर्ण योगदान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news