रायगढ़

एक्सिस बैंक डकैती: आारोपियों का गेट पैटर्न एनालिसिस रिपोर्ट पॉजिटिव
05-Apr-2024 4:53 PM
एक्सिस बैंक डकैती: आारोपियों का गेट पैटर्न एनालिसिस रिपोर्ट पॉजिटिव

सजा दिलाने अहम साबित होगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल।
पिछले साल माह सितंबर में रायगढ़ जिले में हुए एक्सिस बैंक डकैती में पकड़े गये आरोपियों का कोतवाली पुलिस द्वारा गेट पैटर्न एनालिसिस जांच कराया गया, जिसकी रिपोर्ट डायरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस गुजरात से प्राप्त हुई है।

एक्सिस बैंक डकैती मामले से संबंधित थाना कोतवाली रायगढ़ के  धारा 395, 397, 506, 323, 342 आईपीसी 25, 27 आम्र्स एक्ट की प्रकरण में गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान स्थापित कराने एवं अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन के लिये आरोपियों का उनके गेट पैटर्न एनालिसिस जांच कराने निर्देशित किया गया था।

कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों का सुव्यवस्थित वातावरण में गेट पैटर्न एनालिसिस करने हेतु उनके चाल-ढाल का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए डायरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस गुजरात भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह रिपोर्ट आरोपियों की पहचान पुख्ता करने में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के रूप अहम साबित होगी। आगे भी इस प्रकार की नई-नई तकनीक को उपयोग पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। ज्ञात हो कि एक्सिस बैंक डकैती में रायगढ़ पुलिस को ऐतिहासिक रूप से शत-प्रतिशत लूट की रकम बरामद करने और 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news