दुर्ग

अवैध नल व टुल्लू पम्प चलाने वालों पर कार्रवाई
06-Apr-2024 4:06 PM
अवैध नल व टुल्लू पम्प चलाने वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 6 अप्रैल।
जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है, लोगों के घरों में पानी की समस्या भी बढ़ रही है वहीं पानी की किल्लत का मुख्य कारण लोग अपने घरों में अवैध रूप से टुल्लू पम्प चला रहे हैं, जिससे अन्य लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या के मद्देनजर पालिका को शिकायत मिली थी कि वार्ड क्रमांक 11 के कुछ घरों में अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी लिया जा रहा है जिससे दूसरे घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है । इसपर गुरुवार को पालिका द्वारा कार्रवाई करते हुए एक अवैध नल का नियमितीकरण किया गया, एक अवैध नल को हटाया गया, चार टुल्लू पंप जब्त किये गए एवं पांच लोगों पर कार्रवाई भी की गई।

उक्त कार्रवाई के दौरान मोहल्ले के लोगों में खासी नाराजगी देखी गई और उन्होंने इसका जमकर विरोध भी किया। मोहल्ले वालों का कहना था कि हमें पर्याप्त पानी नहीं मिलता है इसलिए टुल्लू पम्प का सहारा लेना पड़ता है। पालिका के राजस्व निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि लगातार पालिका को शिकायत मिल रही थी कि लोग घरों में टुल्लू पंप लगा रहे हैं इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही कई और वार्डों से भी शिकायतें मिल रही है। उनपर भी यथोचित कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका की उक्त कार्रवाई में राजस्व अधिकारी राकेश साहू के अलावा अविनाश देवांगन नल विभाग के राजेश देवांगन सहित नल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news