रायपुर

शुक्र है जनहानि नहीं, लेकिन दहशत कायम
06-Apr-2024 4:26 PM
शुक्र है जनहानि नहीं, लेकिन दहशत कायम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
शुक्रवार दोपहर गुढिय़ारी स्थित बिजली विभाग के केंद्रीय में लगी आग शार्ट सर्किट ही वजह रही।   इस आग को बुझाने दर्जनभर से अधिक दमकल वाहन और 20 हजार लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया गया। करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट की वजह से खंभे से निकली चिंगारी मैदान के सूखे घास पर गिरी फिर ट्रांसफार्मर यार्ड तक पहुंच गई। आग की लपटे यार्ड में रखे आयल के टैंकर तक पहुंच गई। और धमाके के साथ पूरा यार्ड आग के हवाले हो गया। माता कर्मा जयंती की छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकारी-कर्मचारी नहीं थे।

पॉवर कंपनी के अफसरों के मुताबिक आगजनी से 4000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, बिजली के केबल और मीटर जलकर खाक हो गए। साढ़े तीन एकड़ में स्थित स्टोर में हुई आगजनी से बिजली विभाग को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की 20-25 टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची। उरला, दुर्ग क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। लगभग 12 घंटे को मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी इतनी भायनक थी कि आसपास के लोग अपनी जान बचाने आनन फानन में घर से गैस सिलेंडर और जरूरी सामान लेकर वहां से भागे। 

कलेक्टर ने देर रात आसपास के घरों में हुए नुकसान का जायजा लेकर लगभग 40 पीडि़त परिवार क्षतिपूर्ति देने की घोषणा की है। मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रही। शुक्रवार को भी यार्ड में रखे कई ट्रांसफर में आग और धुआं उड़ता रहा जिसे एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रातभर आग बुझाने में लगी रही। 

विभाग की लापरवाही
सरकारी छुट्टी होने की वजह से सभी स्टेशन यार्ड में कर्मचारी छुट्टी पर थे। 12 बजे आग इतनी नहीं थी। उसे बुझाया जा सकता था। लेकिन स्टाफ की अनदेखी से आग ने विकराल रूप ले लिया। एक घण्टे तक आग यार्ड के अंदर जलती रही। पर किसी ने इस बात की खबर नहीं ली। 

दीवार तोडऩी पड़ी

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लगे पोल में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद आग नीचे सूखी घास पर लग गई। और धीरे-धीरे आग बढऩे लगी और वहीं पास रखें तेल के टैंकर में जा पहुंचा जिससे टैंकर में अचानक से ब्लास्ट हुआ और  इलाके में आग फैल गई इसे देख आसपास के लोग डर गए थे। इलाके में हडक़ंप मच गई। लोगों का कहना था कि लगभग 2 घंटे बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जब तक वह पहुंचे तब तक आज पूरे इलाके में फैल गई। 

खौफ में गुजरी रात

मो. रहीम ने बताया कि यार्ड के सामने बस्ती में उसका घर है। कल शाम को जब वह अपने घर वापस आ रहा था तो देखा की बस्ती पूरा धुएं से भर गया है। घर वालों को फोन कर पूछने पर बताया कि आग लगने से पूरी बस्ती धुएं से भर गया है और सब लोग घर में रखा सामान लेकर वहां से कोटा की ओर चले गए हैं। 

विकास, कोटा विकास नगर के स्थानीय निवासी ने बताया कि शुक्रवार को वे घर पर थे। इसी दौरान सामने बिजली विभाग के यार्ड में लगे खंम्भे में चिंगारी होने लगी और देखते ही देखते वहां मैदान में लगे सूखे घास में आग लग गई। धुआं उठता देख वहां लोगों की भीड़ इक_ा होने लगी। एक घंटे तक आग मैदान में फैलने लगा था। और अचानक अंदर रखे तेल के टैंकर में धमाका हो गया। जिससे आग पूरे यार्ड में फैल गई। धमाके की आवाज सुन लोग अपनी जान बचाने वहंा से भागने लगे। दोपहर एक बजे तक आग ने भयानक रूप ले लिया था। गुढिय़ारीवासियों के लिए कोरोना के बाद पहला भयानक मंजर था। जब लोग अपनी जान बचाने ईधर -उधर भागने लगे थे। 

सोनू विकासनगर निवासी ने बताया कि यार्ड की दूसरी तरफ बाउंडरी के लगा उसका मकान है। वहीं आस पड़ोस के लगभग 40 घरों में मकान में लगा पानी की टंकी, कमरे में लगे बिजली के तार जल गए हैं। आगजनी  इतनी भयानक थी की दोपहर में बस्ती के लोग घर छोड़ भागने लगे जो कि सुबह आग शांत होने के बाद घर वापस लौटे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news