रायगढ़

सीएम साय के बयान का एडिटेड वीडियो मामले में कार्रवाई की मांग
06-Apr-2024 4:40 PM
सीएम साय के बयान का एडिटेड वीडियो मामले  में कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल।
बुधवार को महासमुंद मंच से सूबे के मुखिया विष्णु देव साय द्वारा जारी बयान से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट की अपील का वीडियो वायरल किए जाने के मामले में कठोर एवं विधि सम्मत कार्रवाई की मांग करते हुए जिला भाजपा के नेताओं ने कोतवाली पुलिस को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के साथ वीडियो लिंक की छाया प्रतिलिपि, मूल वीडियो, एडिटेड वीडियो संलग्न किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के बयान से छेड़छाड़ कर नकारात्मक वीडियो बनाकर वायरल करने के सन्दर्भ में अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया हैं। कांग्रेस का यह कुत्सित प्रयास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की छवि धूमिल करने हेतु किया गया है। रिपोर्ट कर्ता उक्त कृत्य से बेहद आहत है और उसे मानसिक संताप हुआ है।

अत: सोशल मीडिया में जारी उक्त वीडियो निर्माता के विरूद्ध अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने सहित उक्त सोशल मीडिया साईट चैनल को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कभी मोदी के सर में लाठी मारने संबंधी बयान दे रहे तो कभी वीडियो को एडिट करके वायरल किए जाने का कुत्सित प्रयास कांग्रेस द्वारा जारी है।  

सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपते समय भाजपा नेता ज्ञानु गौतम, डिग्री लाल अध्यक्ष, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा महामंत्री, शक्ति अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, ऐश अग्रवाल, गगन कातोरे सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news