रायपुर

कल से बिगड़ेगा मौसम, गाज और ओलावृष्टि भी संभव
06-Apr-2024 7:57 PM
कल से बिगड़ेगा मौसम, गाज और ओलावृष्टि भी संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। प्रदेश में आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।तत्पश्चात अगले 3 दिनों में कई स्थानों  पर 3-05 डिग्री की गिरावट संभावित है ।7 अप्रैल से दो तीन दिनों तक  छत्तीसगढ़ प्रदेश में मेघगर्जन के साथ वज्रपात, वर्षा और तेज़ हवा (अंधड़) चलने की  तथा मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।एक द्रोणीका/ हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ से कोमोरीन क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन प्रारंभ हो गया है। इससे  प्रदेश में कल7, 8 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है ।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओला वृष्टि होने की सम्भावना है ।प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में 4-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है । वर्षा सभी संभागों के जिलों में सम्भावित है । बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में इन दो दिवस में वर्षा की मात्रा और क्षेत्र ज्यादा संभावित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news