रायपुर

ओडिसा के 3 तस्कर 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत 9.62लाख
06-Apr-2024 7:58 PM
ओडिसा के 3 तस्कर 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत 9.62लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। आरपीएफ टीम ने आपरेशन नारकोस के तहत  रेलवे स्टेशन  के प्लेटफार्म नंबर 07 बिलासपुर छोर पोल न. 02 के पास मुखबिर के बताए हुलिए 3 संदिग्ध व्यक्ति को गुरूवार रात 22.30 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा। इनमें सुशील सेलमा 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे 1 नीला ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग के अंदर 6 पैकेटो वजन 6. 300 किग्रा , महेन्द्र प्रधान  24 वर्ष  निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग नीला ग्रे रंग के अंदर रखे 05 पैकेट वजन 05. 200 किग्रा व एक नग स्काई ब्लू रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट  वजन करने पर 14. 600 किग्रा , विश्वनाथ नाग 23 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग ग्रे रंग के अंदर रखे 7 पैकेट का वजन करने पर 7.300किग्रा  व एक नग ग्रे रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट कुल वजन करने पर 14. 700 किग्रा  गांजा मिला। तीनो आरोपियो से मिले 46 पैकेट मादक पदार्थ वजन 48.100 किग्रा कुल  कीमत लगभग 962000/ रूपए आंका गया ।  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को उडिसा बलांगीर से खरीदकर ट्रेन मार्ग से रायपुर आकर  बेचने के लिये दुर्ग जाना बताया।

कार्यवाही में पकड़े गए उक्त आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ  आरपीएफ की  सुपुर्दगी पर   शासकीय रेल पुलिस  रायपुर ने  धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट  का मामला पंजीबद्ध  कर  विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया जायेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news