रायपुर

सर्वाइकल सोसायटी का राष्ट्रीय सम्मेलन एम्स में
06-Apr-2024 8:01 PM
सर्वाइकल सोसायटी का राष्ट्रीय सम्मेलन एम्स में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। इंडियन सोसाइटी ऑफ कोलपोस्कोपी एड सीइकल पैयोलॉजी (आईएससीसीपी) का 16वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन  आयोजित किया गया है । यह 13-14 अप्रैल को एम्स रायपुर में होगा।

यह राष्ट्रीय  सम्मेलन डॉ. आशा जैन, डॉ. पुष्पावती ठाकुर डॉ अमित चौहान, डॉ अरुणा पी. डॉ राहुल सतारकर के नेतृत्व में किया जा रहा है । एम्स के  स्त्री रोग, पैथोलॉजी और कैंसर प्रिवेंशन एंड रिलीफ सोसायटी ने इस कार्यक्रम को तैयार करने में सक्रिय भागीदारी

दिखाई है।

समिति की अध्यक्ष डॉ. आशा जैन ने बताया कि  ज्ञान, अभ्यास और पहुंच में मौजूदा अंतराल को संबोधित करके, सम्मेलन एक व्यापक रणनीति तैयार करने का प्रयास करेगा। जिसमें रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और नवीन उपचार विधियों को शामिल किया गया है। सचिव डॉ पुष्पावती ठाकुर ने टिप्पणी की, च्च्इस वर्ष के सम्मेलन  में कोल्पोस्कोपी और सर्वाइकल पैथोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और प्रगति में व्यावहारिक अनुभव और गहन अंतदृष्टि प्रदान करने तीन विशेष कार्यशालाएं होंगी।

डॉ. सरिता अग्रवाल ने आगे बताया च्च्इसके अतिरिक्त, सम्मेलन में 14 अप्रैल को स्क्रीनिंग और टीकाकरण पर एक सार्वजनिक मंच की सुविधा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news