दुर्ग

सेजेस जंजगीरी से 10 विद्यार्थी राष्ट्रीय सहसाधन छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित
07-Apr-2024 4:46 PM
सेजेस जंजगीरी से 10 विद्यार्थी राष्ट्रीय सहसाधन छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित

आलोक, रुचि, वंदिता एवं रितिका के सर्वाधिक अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 7 अप्रैल। 
राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति सूची परीक्षा 2023- 24 के नतीजे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किये गये , जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी की कक्षा आठवीं से कुल 10 बच्चों का चयन हुआ है।

इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में 10 बच्चों के साथ सेजस जंजगिरी का चौथा स्थान रहा है, जिसके तहत उन्हें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक हर  सत्र के अंत में 12,000 रु मिलेंगे, अर्थात 4 साल में हर विद्यार्थी कुल 48,000 रु की छात्रवृत्ति पाएगा।

ज्ञातव्य है पिछले साल इसी छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 15 बच्चों का चयन हुआ था जिन्हें छात्रवृत्ति मिलनी शुरू भी हो गई है द्य इस बार विद्यालय के चार विद्यार्थियो को 180 में से 100 से भी ऊपर के अंक मिले हैं, जिसमें आलोक भारद्वाज 105,रुचि साहू 109 ,वंदिता साहू 106 एवं  रितिका चतुर्वेदी 107 शामिल हैं। इनके अतिरिक्त प्रियांशु साहू 95 हिमांशु साहू 93 ,नितिन साहू 90, गौरव डागा 85 , याशिका वर्मा 88 एवं मुस्कान साहू 87 का भी इस छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है।  इस उपलब्धि से सेजस जजगीरी के शिक्षकों, स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थीयो और पालकों में अपार हर्ष व्याप्त है।

विद्यालय की प्राचार्य मिनी गोपीनाथन ने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि इस परीक्षा की तैयारी एनएमएमएसई  प्रभारी अंजना सिंह के द्वारा कराई गई जो की शाला में गणित की शिक्षिका हैं। इस परीक्षा में 90/90 अंक के दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता 90 अंक का तथा दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं विषय आधारित 90अंक का होता है।परीक्षा की तैयारी के लिए कार्यशाला भी आयोजित की गई थी, जिसके मार्गदर्शक एनएमएमएसई के दुर्ग जिले के नोडल प्रभारी शिक्षक श्री पवन सिंह  थे।

इस परीक्षा में धमधा ब्लाक के बीईओ श्री कैलाश साहू सर जी का भी विशेष योगदान रहा है क्योंकि वह बहुत ही सक्रिय रूप से समय समय पर शिक्षकों का पथ प्रदर्शन करते रहे हैं।

शिक्षिका,चयनित विद्यार्थी एवं उनके पालकों को शाला के समस्त शिक्षकों एवं जंजगीरी के ग्रामवासियों ने विशेष रूप से बधाई प्रेषित की  है। इस उपलब्धि के लिए शाला परिवार को जिला दुर्ग के डीईओ अरविंद मिश्रा , धमधा के नवनियुक्त बीईओ कैलाश साहू, डीएमसी सुरेंद्र पांडे , एपीसी विवेक शर्मा , बीआरसी  महावीर वर्मा एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ओ पी पांडेय जी ने बधाई प्रेषित किया है 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news