दुर्ग

रानीतराई में धूमधाम से मनाई भक्त माता कर्मा जयंती
07-Apr-2024 5:49 PM
रानीतराई में धूमधाम से मनाई भक्त माता कर्मा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 अप्रैल।
  पापमोचनी एकादशी के साथ साहू समाज की अधिष्ठात्री भक्त माता कर्मा जी की जयंती का आयोजन पाटन तहसील के 99 इकाइयों में मनाया गया । 
भक्त माता कर्मा  की 1008 वी जयंती स्थानीय साहू समाज रानीतराई में भी धूमधाम से  भक्त माता कर्मा जी की जयंती  हनुमान मंदिर परिसर में मनाया गया, पूजा अर्चना कर नगर में भव्यता के साथ कलश यात्रा निकालकर मंदिर परिसर में माता कर्मा  के खिचड़ी का भोग लगाया गया । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनराज साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन  ने अपने उत्बोधन में माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए  तहसील साहू संघ पाटन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि  विगत 20 वर्षों से तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष  21वें वर्ष का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल को ग्राम पतोरा में आयोजीत किया गया है। आयोजन के माध्यम से साहू समाज द्वारा गाँव-गाँव मे सामाजिक एकता एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का संदेश सामजिकजनो द्वारा दिया जाएगा ,सभी स्थानीय स्वजनों के पतोरा  पहुंचना है। 

विशेष अतिथि निर्मल जैन सरपंच रानीतराई ने कहा की साहू समाज बहुत ही संगठित और मेहनती समाज है, आपके समाज की एकता से अन्य समाज को प्रेरणा मिलती है, और कहा की साहू समाज हमेशा समाज को नया दिशा देने का कार्य, सामाजिक जागरूकता , संस्कार,  संदेश देते रहा है जिसे आने वाले पीढ़ी को बनाए रखना है ।
कार्यक्रम को स्थानीय साहू समाज अध्यक्ष उत्तरा साहू , स्थानीय साहू समाज उपाध्यक्ष  शिवकुमारी साहू ने भी संबोधित कर सामाजिक संदेश दिए ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से  डा हिमाचल साहू ,भाऊ राम साहू, हरिराम साहू, नीलमणि साहू, मनोहर साहू, गोवर्धन लाल साहू, मुकेश कुमार साहू, पुनीत राम साहू, उत्तम कुमार साहू , नारायण साहू,चेतन साहू, दिलीप साहू, खूबी राम साहू, झामलाल साहू, कमलेश साहू, महेंद्र साहू, राकेश साहू, श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती कमला साहू, श्रीमती कामिनी साहू,श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती रेवती साहू, श्रीमती अंजू साहू, कु. मानशी साहू व अन्य स्वजन ,ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष पी आर साहू , आभार-प्रदर्शन सचिव मुकेश साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news