दुर्ग

गैस पाइपलाइन प्रभावित किसानों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
07-Apr-2024 5:56 PM
गैस पाइपलाइन प्रभावित किसानों  ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार व गेल इंडिया के अफसरों के व्यवहार को लेकर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 अप्रैल।
गैस पाइपलाइन प्रभावित किसानों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें उन्होंने अहिवारा तहसीलदार व गेल इंडिया के अधिकारियों के व्यवहार को लेकर शिकायत करते हुए आचार सहित समाप्ति तक गेल इंडिया द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने मांग की है। 

मुलाकात के दौरान किसानों ने सांसद श्री बघेल को बताया कि गेल (इंडिया) द्वारा पाइपलाइन अधिनियम 1962 के नियमों का उल्लंघन कर कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम बागडूमर के एक पीडि़त किसान ने बताया कि  अहिवारा तहसीलदार गेल (इंडिया) के अधिकारियो से साथ बागडूमर आये थे किसानों के विरोध के बावजूद उनके खेतों में जाकर नापझोंक करने लगे। विरोध करने पर तहसीलदार उन्हे जेल भेजने की बात करने लगे । 

ग्रामीणों के विरोध करने पर गेल (इंडिया) लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। अभद्र भाषा का उपयोग कर गेल (इंडिया) के अधिकृत अधिकारी और कर्मचारी गाँव में दहशत का माहौल बना कर दबावपूर्वक किसानों के खेतों में घुस जाते है। आज स्थिति यह है कि अब अहिवारा तहसीलदार खुद खड़े होकर गेल (इण्डिया) के अधिकारियो को संरक्षण दे रहे है।

बोड़ेगाँव से किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि  सांसद विजय बघेल ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल अहिवारा तहसीलदार तथा दुर्ग जि़ला प्रशासन के अधिकारियो को फ़ोन कर चर्चा की संदीप पटेल ने कहा कि किसानों ने जि़ला कलेक्टर और संभाग आयुक्त से मिलकर गेल (इंडिया) द्वारा किए जा रहे उल्लंघनों की जाँच की माँग की थी पर आज दिनाँक तक कोई जाँच नहीं हुई। 

उपायुक्त श्री टंडन  से मिलने पर आचार संहिता का हवाला देकर पूरे मामले को रफ़ादफ़ा कर दिया गया। आश्वासन देने के बावजूद दुर्ग संभाग उपायुक्त का यह असंवेदनशील रवैया किसानों के साथ वादाख़िलाफ़ी है। ज्ञापन देने वालों में दुर्ग जि़ले के 15 गाँव के किसान शिव यादव, ओमप्रकाश, हेमलाल धनकर, मानीकराम, रूपेन्द्र साहू, शंकर साहू, माखनलाल, खिलेश, नरोत्तम शिवारे, महेश साहू, रमाकांत बंजारे, नीता ढहरिया, सनत साहू, रवि प्रकाश ताम्रकार सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

ज्ञापन में किसानों ने बताया के बिना डायवर्सन अनुमती के कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है । किसानों ने  सारे नियमो को दरकिनार कर गेल (इंडिया) द्वारा तेजी से निर्माण कार्य पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत की तब जाकर एस.डी.एम कार्यालय धमधा द्वारा उनका आवेदन ख़ारिज किया गया। परन्तु गेल (इंडिया) द्वारा निर्माण कार्य आज भी जारी है। किसानों ने मांग किया कि गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा दुर्ग जिले के 21 गाँव में किये जा रहे कार्यों पर तत्काल प्रभाव से आचार सहित समाप्ति तक समस्त कार्यों पर रोक लगाई जाए  गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किये जा रहे उल्लंघनों पर विस्तृत चर्चा करने हेतु एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए जिसमें 21 गाँव के प्रभावित किसान, जिला प्रशासन और गेल (इंडिया) के अधिकारी रहे ।15 दिन के भीतर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किए जा रहे उल्लंघनो की जाँच कर जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news