जशपुर

बेटी की शादी का मंडप बनाने जंगल गया ग्रामीण, हाथी ने कुचलकर ली जान
09-Apr-2024 8:47 PM
बेटी की शादी का मंडप बनाने जंगल गया ग्रामीण, हाथी ने कुचलकर ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 अप्रैल। जशपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र तपकरा के आम्बाकछार के जंगल में रविवार शाम को पेड़ों की अवैध कटाई करने ग्रामीण अमीर एक्का को हाथी ने कुचल कर मार डाला।

इस दौरान हाथी के हमले से अन्य व्यक्तियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। रविवार की शाम जैसे ही हाथी की चिल्लाने की आवाज आई, पूरा गाँव दहशत में था। तभी ग्रामीणों ने देखा जंगल की ओर से कुछ लोग भागते हुए नजर आए।  गाँव आने के बाद उनका एक साथी वापस नहीं आ पाया। जिसकी सूचना उन्होंने डोंगादरहा के सरपंच उत्तम पैंकरा को दी।

सरपंच ने बीट गार्ड सहित वन अमले को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया और जंगल में छुटे अमीर एक्का की तलाश शुरू की। जिसमें आम्बाकछार सरपंच राकेश पैंकरा सहित कई ग्रामीण बचाव दल के साथ गए, लेकिन मौसम खराब की वजह से सफलता नहीं मिली।  सोमवार की सुबह फिर जंगल का रुख कर तलाश की तो देखा अमीर एक्का को हाथी ने अपने पैरों तले रौंद डाला था।  मृत व्यक्ति के शरीर के लोथड़े मैदान में इधर-उधर बिखरे हुए थे।

जब विभाग ने सभी इलाकों में यह अलर्ट जारी किया था उसके बाद भी ग्रामीणों ने अवैध लकड़ी कटाई करने जंगल गए। वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर देखा तो जंगल से 3 बाईक और अवैध रूप से काटे गए हरे भरे पेड़ व कुछ सूखी लड़कियों सहित 2 ट्रैक्टर ट्रालियों में भर कर काटे गए लकड़ी का बड़ा ढ़ेर जब्त किया है। मृतक सहित अन्य 9 ग्रामीण राजकुमार एक्का, विपिन तिर्की, विकास प्रजा, अनुपम नायक,विनोद पैंकरा, अजय तिर्की, तिलक एक्का, भगत, गाँझा पर अवैध लकड़ी कटाई का प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है।

25 हाथियों का अभी

भी जंगल में डेरा

इन दिनों पत्थलगांव, कांसाबेल और तपकरा क्षेत्र में 4 दल में 25 हाथी विचरण कर रही है। इन हाथियों की गतिविधियों को लेकर जंगल के समीप वाले रिहायशी इलाकों में लगातार सचेत किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण हाथियों के समीप पहुंच जा रहे हैं। हाथी मित्र दल के अविनाश शर्मा ने बताया कि लगातार ड्रोन के माध्यम से हाथियों पर नजर रखी जा रही है। हाथियों की गतिविधियों की सूचना लगातार ग्रामीणों को दी जा रही है। और जंगल की ओर जाने के लिए माना  भी किया गया है। अगर समझाईश के बाद भी जंगल जाने से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। अलर्ट के बाद जंगल जाने से परहेज करेंगे तो घटनाओं में कमी आ सकती है।

मंडप के लिए काटे लकड़ी

ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि उनके घरों में शादी है जिसके वजह से सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार जंगल से लकड़ी काट कर वे मंडप बना कर शादी करते है। जसके लिए हरे भरे पेड़ों को भी काटा गया है।

शराब बनी मौत की वजह

घटना स्थल पर मौके से शराब की बोतलें डिस्पोज मिक्चर की पैकेट बिखरी मिली थी। ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों को जंगल में हाथी आया है मत जाओ बोल कर समझाया भी दिया गया था।

इसके  बावजूद वे किसी की नहीं सुने थे सभी 10 लोग एक जगह जंगल में बैठकर शराब सेवन किये और उसके बाद लकड़ी की कटाई कर एकत्र कर जंगल से गाँव ले जाने के लिए ट्रैक्टर का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक एक हाथी को आते देखा और भागने लगे लेकिन अमीर एक्का शराब के नशे में डूब गया था और वह भाग नहीं पाया और हाथी ने कुचल कर मार डाला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news