जशपुर

गले मिलकर ईद की खुशियों का किया इजहार, घर-घर सेवईयों की महक
11-Apr-2024 2:23 PM
गले मिलकर ईद की खुशियों का किया इजहार, घर-घर सेवईयों की महक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 अप्रैल।
रमजान महीना पूरा होने के दूसरे दिन गुरुवार को ईद मनाई गई। बुधवार को ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी। गुरुवार सुबह 9 बजे जशपुर ईदगाह में  ईद की नमाज अदा की गई।

ईदगाह में मुस्लिम जमात को ईद की नमाज जशपुर जामा मस्जिद के मोहतमिम मौलाना मंसूर आलम फैजी ने पढ़ाया। नमाज अदा करने के बाद दुआ की गई, उन्होंने कहा कि माहे रमजान में की गईं इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभी का जीवन में अमन चैन और खुशहाली आये। आज के दिन सभी अपने दिल से बैर वैमनस्य्ता के कांटे निकाल कर फेंक दे और मोहब्बत से गले मिलकर मिसाल कायम करें. उन्होंने कहा की देश मे अमन चैन और शांति बनी रहे इसके लिए दुआ करें।

इस मौके पर लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारक़बाद दी। ईद के अवसर पर लोगों के चेहरे पर खुशियाँ देखते ही बन रहीं थी लोग खुशी के साथ एक दूसरे से गले मिल रहे थे और मुबारक़बाद देने का सिलसिला लगातर चल रहा था।

ईद की नमाज के बाद लोगों के यहाँ मीठी सेवईं का दौर शुरू हुआ। मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर, मित्रों एवं रिश्तेदारों के घर जा कर मिल कर ईद की मुबारक़बाद देते रहे।

ईद की नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समाज के सभी लोग पहले बाबा मलंग शाह के मजार पर जाकर दुआ की, उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अगरबत्ती जलाया और अपने पूर्वजों को याद किया, जहां पर कब्रिस्तान के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जहां एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने बधाई दी।

ईद के अवसर पर सुबह से ही पुलिस विभाग अमले के साथ सुरक्षा में तैनात रहे। शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हो , इसके लिए पुलिस अमला ईदगाह में उपस्थित होकर मुस्तैद रहे। यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक के सिपाही भी जुटे रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news