रायगढ़

प्रेक्षक पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर, निरीक्षण
24-Apr-2024 1:55 PM
प्रेक्षक पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर, निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 अप्रैल। सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह आज केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु मशीनों के आवागमन, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, आवश्यक मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग जैसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर गढ़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में मशीनों के रखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए चस्पा हस्ताक्षर का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर अपर कलेक्टर पाण्डेय ने बताया कि चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही सिक्योरिटी हेतु फोर्स भी तैनात किए गए है।

इसी प्रकार मशीनों के मूवमेंट के लिए विधानसभावार अलग-अलग कॉरिडोर तय किया गया है। कॉरिडोर में अभ्यर्थियों के आवाजाही हेतु आवश्यक बेरिकेटिंग सुनिश्चित की जाती है, ताकि अन्य विधानसभाओं के कक्ष अनावश्यक प्रभावित न हो। सामान्य प्रेक्षक डॉ.सिंह ने विधानसभाओं के लिए बनाए गए मतगणना स्थल एवं टेबुलेशन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरा के मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे के निगरानी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार सामग्री वितरण हेतु परिसर में विधानसभावार स्टॉल के साथ ही पार्किग की व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, डीएसपी अखिलेश कौशिक, जिला सेनानी नगर सेना बी.कुजूर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी  एम.एस.नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जतन केन्द्र स्थित स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 57, 55 तथा आयुष अस्पताल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 75, 75, 81 एवं 110 पहुंचे। यहां उन्होंने बीएलओ से निर्वाचक नामावली की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने विलोपित नामों के संबंध में जानकारी लेने पर संबंधित बीएलओ ने बताया कि व्यक्ति के स्थानांतरण, मृत अथवा विवाह होने के पश्चात उनके आवेदन के फलस्वरूप विलोपित किया गया। इस दौरान उन्होंने पर्ची वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि पर्ची वितरण का कार्य जारी है, जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news