दुर्ग

चुनाव के मद्देनजर लगातार चल रही जांच की कार्रवाई
24-Apr-2024 3:01 PM
चुनाव के मद्देनजर लगातार चल रही जांच की कार्रवाई

 जब्त सामग्रियों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स एवं शराब भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 अप्रैल। चुनाव के मद्देनजर लगातार जांच की कार्रवाई चल रही है। जिले में विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई जांच में अब तक 636 लाख 26 हजार 593 रुपए के विभिन्न प्रकार की सामग्री एवं नगद राशि जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्रियों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स एवं शराब भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार जिले राज्य पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में किए गए जांच के दौरान डेढ़ लाख रुपए का 272.94 लीटर शराब, साढ़े चार लाख रुपए का ड्रग्स / नारकोटिक्स 28950 ग्राम एवं साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक के कपड़े जब्त किए गए हैं। इंकम टैक्स विभाग ने 363 लाख रुपए नगद, 69.36 लाख रुपए कीमती 1004.60 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़े गए हैं। राज्य आबकारी विभाग ने भी 2.80 लाख रुपए का 641 लीटर शराब एवं 2.11 लाख रुपए का 1629 कपड़े एवं अन्य सामग्री जब्त किया है। वहीं नारकोटिक्स एवं ड्रग कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 6.984 लाख रुपए का 23280 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है। आरपीएफ की टीम ने विभिन्न स्थानों में की गई जांच के दौरान 8.47 लाख रुपए नगद, 36.757 लाख रुपए कीमती 183785 ग्राम ड्रग्स / नरकोटिक्स एवं 4.9 लाख रुपए का 5147 ग्राम बहुमूल्य धातु जब्त किया गया है।

वहीं सीजीएसटी की टीम द्वारा 3.53881 लाख रुपए के कपड़े तथा एसजीएसटी एवं कर्मशियल टैक्स विभाग द्वारा 123.88 लाख रुपए का 2855768 कपड़े एवं अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

इस प्रकार विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 636.26595 लाख रुपए के विभिन्न सामग्रियों एवं नगद राशि जब्त की गई है। इनमें 371.47 लाख रुपए नगद, 4.33 लाख का 914.59 लीटर शराब, 48 लाख के ड्रग्स, 74.26 लाख रुपए कीमती विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य धातु तथा 138.03 लाख के कपड़े एवं अन्य सामान अब तक की कार्रवाई में जब्त हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news