रायगढ़

पृथ्वी का संरक्षण सबका अहम दायित्व
25-Apr-2024 2:47 PM
पृथ्वी का संरक्षण सबका अहम दायित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 अप्रैल। पृथ्वी संरक्षण दिवस पर पार्थिवी अघरिया महिला मंच से जुड़े सदस्यों ने कहा पृथ्वी को सहेजना हम सभी का दायित्व है। पृथ्वी दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा धरती हम सभी की मां के समान है और उसका सम्मान सबका प्रथम कर्तव्य है। पृथ्वी को मानव जीवन का आधार बताते हुए पृथ्वी को जीवन का गहरा आदर्श निरूपित किया।

पृथ्वी दिवस पर अघरिया महिला मंच ने अपील करते हुए कहा आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी को एक साथ कदम बढ़ाते हुए पृथ्वी की सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लेना है। पृथ्वी दिवस मानव की उसके दायित्वों का बोध कराता है कि मानव समाज को पृथ्वी का सम्मान करते हुए उसकी रक्षा करे। ताकि आनेवाली पीढिय़ों भी इस उत्तरदायित्व के प्रति सचेत रहे।

पृथ्वी दिवस पर जागरूक और संवेदनशील बनने का आग्रह करते हुए कहा पृथ्वी की स्वाभाविक सुंदरता को समझने की नितांत आवश्यकता है। पृथ्वी की स्वाभाविक सुंदरता की बचाने कठोर प्रयासों की जरूरत है। व्यक्तिगत स्तर पर सभी को  आस-पास के पर्यावरण के देखभाल करनी चाहिए। आस-पास के लोगों को पृथ्वी के संरक्षण के लिए जागरूक करने की जरूरत है। चॉकलेट, लेज, कुरकुरे, चिप्स इत्यादि के पैकिंग रैपर्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक बोतलों के अंदर इस तरह से टाइट भरना चाहिए यह ईको ब्रिक्स पर्यावरण  सुरक्षा के लिए ईंट की तरह काम करेगा। इस ईंट के जरिए स्कूल घर या पेड़ो की सुरक्षा के लिए चारों ओर बैठने की सुंदर जगह बनाई जा सकती है। इस प्रयोग से पेड़ों के बचाव के साथ पेड़ों की छांव में बैठने की आरामदायक जगह मुहैया हो सकती है। इस तरह से ईको ब्रिक्स बनाने का संकल्प अघरिया महिला मंच से जुड़े सदस्यों ने लिया है।

स्कूल घर सहित सार्वजनिक स्थलों को सुंदर बनाने के लिए संकल्प लेने का दिन है कि हमारी धरती को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखेंगे। प्लास्टिक  कचरा नदी नाले में मौजूद जलीय जन्तु एवं धरती में मौजूद जानवरों के लिए भी प्राण घातक होता है। मंच से जुड़े सदस्यों ने बड़े निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि मंच इन ब्रिक्स बोतलों को दो रुपए प्रति बोतल की दर से खरीदेगा। छात्र अपने स्कूली शिक्षकों को दे मंच से जुड़े सदस्य वहां से एकत्र कर लेंगे। पटेल मेडिकोज में भी ब्रिक्स बोतल पहुंचाई जा सकती है। पार्थिवी अघरिया महिला मंच आने वाले दिनों सबके लिए फ्री समर कैंप भी आयोजित करेगा, जिसका लाभ सभी ले सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news