गरियाबंद

दानवीर भामाशाह की जयंती मनी
25-Apr-2024 2:48 PM
दानवीर भामाशाह की जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 अप्रैल। गोबरा नवापारा नगर साहू समाज एवं भामाशाह साहू सद्भाव समिति के संयुक्त तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक मेघनाथ साहू, नगर साहू समाज अध्यक्ष रमेश साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर मेघनाथ साहू ने दानवीर भामाशाह जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी लोगों को भी दानवीर भामाशाह की तरह राष्ट्र धर्म को अपनाते हुए संकट की घड़ी में सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। भामाशाह ने जिस समय सहयोग किया उस समय अत्यंत संकट की घड़ी थी। आवश्यकता को महसूस करते हुए तुरंत सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करने दान दिया।

रमेश साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। इनके दानशीलता के लिए सभी लोग गर्व महसूस करते हैं। भामाशाह ने अपने लिए नहीं औरों के लिए जिया है। जिस प्रकार से वृक्ष अपना फल नहीं खाते नदिया अपना पानी नहीं पीते ठीक उसी प्रकार से विपरीत स्थिति में संकट की घड़ी में दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप का सहयोग कर राष्ट्र धर्म को बखूबी निभाया।

कार्यक्रम को किसान नेता चंद्रिका साहू, भामाशाह साहू सद्भाव समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, नगर पालिका के उपाध्यक्ष चतुर जगत ने भी समबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी एवं आभार प्रदर्शन गैंदलाल साहू ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक मेघनाथ साहू, अध्यक्ष रमेश साहू, परदेसी राम साहू, गैंदलाल साहू, प्रेमलाल साहू, रविशंकर साहू, दीपक गंगबेर, मंदिर के भगत, धीरज साहू, चंद्रिका साहू, चतुर जगत, भामाशाह साहू सद्भाव समिति के संरक्षक एसआर सोन, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, मानिक राम साहू, सचिव डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, दिनेश साहू, खियाराम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news