गरियाबंद

वक्ता मंच ने किया 100 महिलाओं को सम्मानित
30-Apr-2024 1:36 PM
वक्ता मंच ने किया 100 महिलाओं को सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा विविध क्षेत्रों मे बेहतर कार्य कर रही 100 प्रतिभावान महिलाओं का राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागृह में सम्मान किया गया।

इस दौरान महिला प्रतिभाओं ने कहा कि इस सम्मान से उनके हौंसलों को नये पंख लगे है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल, योग, शिक्षा, कला, प्रशासन, पुलिसिंग, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, अभिनय, नृत्य, संगीत, राजनीति, व्यवसाय, पत्रकारिता, साहित्य, विधि, पर्यावरण, पंडवानी व फोटोग्राफी के क्षेत्र मे कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी तथा उद्यमी नरेंद्र अग्रवाल थे। अध्यक्षता मतदाता जागृति परियोजना की नोडल अधिकारी कामिनी बावनकर ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिक्षाविद कुमुद लाड, उमा तिवारी, व्यवसायी राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनय शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी प्रयास छोटा हो या बड़ा वह मूल्यवान होता है। आज सम्मानित हो रही महिलाओं ने जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्वपूर्ण भूमिका एवं चुनौतीपूर्ण दायित्वों को स्वीकार किया है। कार्यक्रम के दौरान कामिनी बावनकर द्वारा मतदाता जागृति हेतु प्रभावी प्रशिक्षण भी दिया गया। अतिथियों द्वारा समस्त सम्मानित महिलाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ‘‘नारी रत्न अवार्ड 2024’’ से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के अंत मे लकी ड्रॉ के माध्यम से सोनल राजेश शर्मा को ‘‘भाग्यशाली महिला’’ का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पराते एवं कुशल संयोजन शुभम साहू द्वारा किया गया। इस दौरान दिव्यांगता को चुनौती देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर बैंक प्रबंधक बनी प्रियांशी अवस्थी का समूचे सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news