गरियाबंद

सरस्वती शिशु मंदिर राजिम का परीक्षाफल परिणाम घोषित
27-Apr-2024 3:16 PM
सरस्वती शिशु मंदिर राजिम का परीक्षाफल परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 अप्रैल।
श्रीकुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च मा.विद्यालय राजिम का परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा अरुण में राम यदु 98.57प्रतिशत प्रथम, खुशी देवांगन, भूमिका देवांगन, छाया, 97 प्रतिशत द्वितीय, विवान सोनकर, टिया साहू 96.5 तृतीय, कक्षा उदय हर्षित पटेल, गगन निषाद99.5 प्रतिशत,तन्मय निर्मलकर 99 प्रतिशत, प्रेम देवांगन, रागिनी साहू97.5 प्रतिशत कक्षा प्रथम नाविका निषाद98 प्रतिशत तनुजा पटेल97 प्रतिशतभुप्रिया लहरे 96.5 प्रतिशत कक्षा द्वितीय श्रेयांश वर्मा97.5 प्रतिशत डाली वर्मा 96.5 प्रतिशत अभिनव साहू94.5 प्रतिशत कक्षा तृतीय ओजस महाडिक94.5 प्रतिशत लक्ष्य साहू कुणाल साहू94 प्रतिशतजान्हवी गोस्वामी93.5 प्रतिशत कक्षा चतुर्थ लुमेश कुमार 95.50 प्रतिशत लक्की साहू 95 प्रतिशत भाविका धीवर94 प्रतिशत कक्षा पंचम खिलेश कुमार98 प्रतिशत, ओजस98 प्रतिशत उत्पल सोनी98 प्रतिशतआशीष कुमार97.50 प्रतिशत कक्षा षष्ठ दीक्षा साहू, शीतल ध्रव, हिमांशु खुटे, कक्षा सप्तम कावेरी वर्मा,92.67 प्रतिशत,हिमांशु देवांगन 91 प्रतिशत भूमि जाधव90 प्रतिशत कक्षा अष्टम मिनेश कुमार99.50 प्रतिशतसावित्री साहू95.50 प्रतिशत वंदना 95 प्रतिशत कक्षा नवम नेहा  साहू 98 प्रतिशतप्रियांशु शर्मा96.17 प्रतिशतभाविका95.67 प्रतिशत कक्षा एकादश चहक यादव 98.80 प्रतिशत   त्रिविक्रम सेन96.60 प्रतिशत शिल्पी कुर्रे 91.80 प्रतिशत संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे कक्षा  पंचम से ओजस साहू91 प्रतिशत कक्षा चतुर्थ साकेत देवांगन78 प्रतिशत पालक प्रवेशका मे अनिता साहू 97 प्रतिशत संतोष साहू 97 प्रतिशतप्राप्त किए100 प्रतिशत उपस्थिति मे प्राथमिक विभाग से उपासना, खुशबू साहू, खेमांशी ,खिलेश, नयन सोनकर,अर्पणा साहू, राधिका साहू ये सभी भैया बहनो को पुरस्कृत किया गया उक्त अवसर पर समिति सदस्य राघोबा महाडिक़ , रामकुमार गोस्वामी, अजय साहू ,शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम धुव, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे एवं विद्यालय के सभी आचार्य ने सभी भैया बहनों की उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news