गरियाबंद

पटेल समाज के विकास में युवाओं का योगदान सराहनीय-जिपं सदस्य
28-Apr-2024 3:40 PM
पटेल समाज के विकास में युवाओं का योगदान सराहनीय-जिपं सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 अप्रैल। नगर पटेल समाज के तत्वाधान में युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र राजू सोनकर, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, प्रदेश महामंत्री जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, लाला साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति, नगर अध्यक्ष भुखन पटेल, संरक्षक आशाराम पटेल, सचिव कमल पटेल, राज उपाध्यक्ष दामोदर पटेल सहित समाज के नगर स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शाकाम्भरी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के बतौर उपस्थित जितेंद्र सोनकर व जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल ने सभी को समाज सेवा के लिए युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजू सोनकर ने कहा कि युवा देश की शान है, युवा का अर्थ है, जोश उमंग से ओतप्रोत। युवा चाहे तो अपनी सकारात्मक सोच के साथ देश और समाज की तकदीर और तस्वीर बदल सकते है। अर्थात देश और समाज को उन्नति की शिखर को ओर ले जा सकता है। समाज के विकास मे युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले, जिस समाज मे युवा भाग ले वह समाज को हमेशा आगे रहता है।

जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल केजू पटेल ने कहा कि समाज के विकास में युवाओं का योगदान सराहनीय है, युवाओं के सकारात्मक सोच के परिणाम समाज मे नवाचार शिक्षा, आदर्श विवाह, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, निशुल्क केरियर गाईडेन्स की व्यवस्था, निशुल्क सब्जी वितरण, कोरोना कॉल मे राशन वितरण जैसे कार्यक्रम युवाओं के सोच का परिणाम है।

सरल और सादगीपूर्ण जीने वाला समाज भुखन नगर अध्यक्ष भुखन पटेल ने कहा कि हमारा समाज सरल और सादगी पूर्ण जीवन जीने वाला समाज है, कड़ी मेहनत कर अपना जीवन यापन करते हैं, समाज को संगठित करने व आगे बढ़ाने युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का कार्य लगातार किया जा रहा है, जिससे युवा साथ समाज की नियम, कानून, मर्यादा जानकर सही दशा और दिशा दे। राजिम भक्तिन समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि मरार समाज एक संगठित समाज है, यह समाज लगातार आगे बढ़ रहा है, सामाजिक समरसता को साथ सभी समाज मिलजुल कर कार्य कर नगर का विकास भी हम सबकी प्राथमिकता होना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालक जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने किया आभार नगर सचिव कमल पटेल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पटेल समाज के पदाधिकारीयों मे भागवत पटेल, सुरेश पटेल, दिलीप पटेल, शेशु पटेल, रामनाथ पटेल, ईश्वर पटेल, मनोज पटेल, महेश पटेल, किशोर पटेल, किशन पटेल, नंदन पटेल मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news