गरियाबंद

युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित नवविवाहित जोड़े भी उत्साह के साथ किया मतदान
26-Apr-2024 3:09 PM
युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित नवविवाहित जोड़े भी उत्साह के साथ किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव में आज मतदान करने सुबह से ही लोगों की भीड़ सभी मतदान केन्द्रों में उमड़ रही है। मतदातागण अपने संबंधित मतदान केन्द्रों में उत्साह के साथ कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने पर मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इससे महिला, युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित सभी वर्ग के मतदाता उत्साहित होकर मतदान कर रह हैं। 

दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगरथ की व्यवस्था की गई है। जिससे दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक नि:शुल्क आवागमन की सुविधा मिल रही है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाताओं में भी मतदान करने का भारी उत्साह है। विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कुल्हाड़ीघाटी में भी मतदान करने के लिए जनजाति सदस्य उत्साह के साथ केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। 

इसी प्रकार जिले के दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्र आमामोरा में भी सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदातागण भारी संख्या में मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गये हैं। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं मे भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान करने के लिए नवविवाहित जोड़े भी प्रेरित होकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे है। इसी तारतम्य में सढ़ौली के आदर्श मतदान केन्द्र में हल्दी लगे परिधानों सहित विवाह के मंडप से आकर तीन युवतियों ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी शत प्रतिशत वोटिंग के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। केन्द्रों में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गो की सहायता के लिए मतदाता मित्र की भी व्यवस्था की गई है। जो उनको आसानी से वोटिंग कराने में मदद कर रहे है। मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर के साथ छायादार शेड, पानी और बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। जिससे मतदाता सहर्ष अपने संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोटिंग कर रहे है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news