गरियाबंद

9वीं-11वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
30-Apr-2024 3:03 PM
9वीं-11वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 30 अप्रैल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में 29 अप्रैल  सोमवार को 9वीं एवं11वी कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ओवरऑल परिणाम में  गूंजा प्रथम (77.40 प्रतिशत), साइंस संकाय के खुमेश्वरी कोमार्रा, द्वितीय (68.40 प्रतिशत) और राज्य स्तरीय खिलाड़ी लक्ष्मी यादव तृतीय स्थान (62.80 प्रतिशत) हासिल किया। परीक्षा परिणाम 75.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 4.64 फीसदी अधिक है। वहीं कक्षा 9वी में भी बेटियों ने बाजी मारी है, 79.50 प्रतिशत के साथ कुमारी प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 75.83 फीसदी के साथ हेमलता और प्रेमचंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं डागेश्वर यादव ने जागेश्वर ने 73 फीसदी प्राप्त कर तृतीय स्थान में जगह बनाया है। इस तरह कुल परीक्षा परिणाम 86.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 5.44 फीसदी अधिक है।

सफलता प्राप्त किए समस्त विद्यार्थियों को संस्था के युवा प्राचार्य बसंत त्रिवेदी द्वारा सर्टिफिकेट और उद्बोबोधन दिया गया कि शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है। इस कार्यक्रम पर शाला समिति के प्रमुख अश्वनी वर्मा, संस्था के समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याखाता रवि अंगारे, केआर साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेन्द्र सिन्हा, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, कक्षा शिक्षक एवंमंच संचालक दीपक गवली, हरि नारायण यादव, नूतन साहू, जिला वॉलीबॉल कोच एवंव्यायाम शिक्षक सूरज महाडिक सहित समस्त कर्मचारियों एवं विधार्थियो की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की समाप्ति केआर साहू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को कहा गया कि कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए जीवन में सफलता मिले या ना मिले परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news