रायपुर

मंत्रालय स्टाफ की टाइमिंग पर खफा मैडम, जीएडी ने बरती कड़ाई
25-Apr-2024 4:08 PM
मंत्रालय स्टाफ की टाइमिंग  पर खफा मैडम, जीएडी  ने बरती कड़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल।
मंत्रालयीन स्टाफ की लेटलतीफी को लेकर एक फिर कड़ाई बरती गई है। स्टाफ बसों को ठीक 10 बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ।

बताया गया है कि पिछले दिनों समय की पाबंद एक वरिष्ठतम महिला आईएएस अफसर जब दफ्तर पहुंची तो उनके सेक्शन का एक भी स्टाफ नहीं पहुंचा था। मैडम को कुछ जरूरी नस्ती पर काम करना था। इससे नाराज मैडम ने मंत्रालय प्रशासन और जीएडी सचिव अंबलगन  से स्टाफ की टाइमिंग को लेकर चर्चा कर निर्देश दिए। बताया गया है कि मंत्रालय का कामकाज 10-5.30 बजे तक निर्धारित है। 

पूरा स्टाफ पुराने शहर से बसों में आता जाता है । इन बसों के अपने ओरिजनेटिंग प्वाइंट से सुबह 9.15 से 9.40 पर निकलने की वजह से महानदी भवन पहुंचने में 10.20 से 10.40  होने लगा है। सो कामकाज भी देर से शुरू हो पाता है। मैडम की फटकार के बाद जीएडी ने बस ऑपरेटर और ड्राइवरों की बैठक कर आन टाइम ड्रापिंग के निर्देश दिए गए । खबर तो यह भी है कि मंत्रालय में मशीनी अंटेंडेंस शुरू करने भी कहा गया है ।

लेट लतीफी के पीछे मुख्य कारण बसों का कंडम होना है। 64 में से अधिकांश बसें दो दशक से अधिक पुरानी हो चुकी है। जो रास्ते में कही भी खड़ी हो जाती है। इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news