रायपुर

बसना से नशीले टैबलेट लेकर एक्टिवा से आ रहा झारखण्ड का युवक आरंग में पकड़ाया
25-Apr-2024 4:12 PM
बसना से नशीले टैबलेट लेकर एक्टिवा से आ  रहा झारखण्ड का युवक आरंग में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल।
बसना से नशीले टैबलेट लेकर एक्टिवा से आ रहे झारखण्ड के युवक को आरंग पुलिस ने एनएच पर पकड़ा। उसके खिलाफ धारा 21 (ख ) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। है।

बुधवार सुबह मुखबीर की सूचना पर आरंग पुलिस ने आरंग महासमुंद तिराहे पर नाकेबंदी बिठाई।इस सूचना पर वहां पहुंचे एक्टिवा सीजी 04 पीएफ 7443 सवार को रोका। युवक ने  कड़ाई से पूछने पर अपना नाम कुणाल कुमार वर्मा पिता नागेंद्र वर्मा 22 वर्ष निवासी नावाखास पोस्ट नया जयपुर थाना नावा जयपुर जिला पलामू झारखंड का बताया। एक्टिवा में रखी सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट नाइट्रोसन 10 मिला। 460 स्ट्रिप प्रत्येक में 10-10 टैबलेट  कुल 4600  टैबलेट थे।  प्रत्येक स्ट्रिप की कीमत 71 रू. कुल  कीमत करीबन 32660 रू. । 

पूछताछ करने पर बसना पदमपुर से विक्की खान को देने रायपुर जाना  बताया ।  नशीली टैबलेट ठ्ठ के संबंध में धारा 91 सीआरपीसी की नोटिस पर कोई भी दस्तावेज  पेश नहीं किया। इस पर पुलिस ने 4600 नग टैबलेट ठ्ठद्बह्लह्म्शह्यह्वठ्ठ 10 कीमत  32660 , एक्टिवा कीमत करीबन 90000 ,एक  मोबाइल वनप्लस कीमती 30000 नगदी 200  कुल  1,52,860 रुपए  से जप्त किया गया। आरोपी को विरुद्ध  धारा 21 (ख) के तहत गिरफ्तार किया ।  आरोपी झारखंड से आकर करीबन 3 वर्ष से रायपुर बस स्टैंड में रहकर बस कंडक्टरी का काम कर रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news