रायपुर

गंज से लेकर गोवा के रास्ते यूएई तक चल रहा था सट्टा
25-Apr-2024 5:05 PM
 गंज से लेकर गोवा के रास्ते यूएई तक चल रहा था सट्टा

8 सटोरिए गिरफ्तार,10 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल।
आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा आपरेट करने वाले 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग गोवा में बैठकर एम डी 143 आईडी से  सट्टा खिला रहे थे। इन लोगों ने  25 लाख रूपये में एम डी 143 आईडी ली थी। इनसे 1  कैमरा जब्त  किया गया है जिससे जरिए ये  सट्टा संचालन पर नजर रखते थे। इनके अलावा 4 लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01  कैल्क्यूलेटर, 27 मोबाईल फोन, 01 राउटर एवं लिंक कनेक्टर कुल  कीमत  10,00,000/- रूपये तथा 11 ए.टी.एम. कार्ड एवं 1 चेक बुक भी  जब्त  किया गया है। इनके  मोबाईल फोन में लगभग 10 करोड़ो रूपये के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। इन सटोरियों के विरूद्ध  गंज पुलिस ने धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया है । इन आठ के अतिरिक्त जय, करण एवं मोहित नामक सटोरिए भी  संलिप्त हैं  जिनकी तलाश की जा रही है। 

रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। मुखबीर की इस सूचना पर मौके पर गई टीम ने  हुलिये के व्यक्ति को चिन्हित कर पकड़ा ।  उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर सट्टा खेलना पाया गया। 

चूंकि  रायपुर पुलिस की टीम माना के प्रकरण मेंएक  आरोपी पतासाजी के लिए  महाराष्ट्र में मौजूद  थी। उसे  गोवा में कैम्प कर कार्यवाही करने कहा। इस पर टीम के सदस्यों ने  गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया। जहां 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। 

सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे जब्तियां की गई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि एम डी 143 आई.डी. को 25 लाख रूपये में लिया था। जय, करण एवं मोहित वाईफाई कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में उपस्थित गिरफ्तार सटोरियों पर नजर रखते थे। अंशु तथा करीम नामक व्यक्ति चेकर थे, जो यू.ए.ई. से इन सबकी गतिविधियों पर नजर रखते थे, यह जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपी अपने पास 07  की-पेड का नया डब्बा पैक मोबाईल फोन रखे थे जिन्हें वे बदल-बदल कर सट्टा संचालन में उपयोग करने वाले थे। 

गिरफ्तार आरोपी
01. तनुल गुरनानी पिता अमृत लाल गुरनानी उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.)।
 
02 शुभम माथुर पिता अरविंद माथुर उम्र 27 साल निवासी विक्रम स्कुल के पास सालासर रोड थाना कोतवाली सीकर (राजस्थान)।
 
03. नीरज मूलचंदानी पिता राजेश मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 02 महादेव मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
 
04. श्याम सुंदर जगत पिता रामसिंह जगत उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा।
 
05. पवन कुमार शेखावत पिता सांवरमल शेखावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू जिला झुनझुनु मण्डावा (राजस्थान)।
 
06. रोहित आहुजा पिता राजकुुमार आहुजा उम्र 30 साल निवासी माधवनगर कुंदनदास स्कुल शांति नगर कालोनी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र.)।
07. शुभम बजाज पिता स्व. राजेश बजाज उम्र 25 साल निवासी रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा।
08. प्रदीप शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान)।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news