रायपुर

निरंकारी मिशन के 221 सदस्यों ने किया रक्तदान
25-Apr-2024 10:12 PM
निरंकारी मिशन के 221 सदस्यों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविरों की श्रृंखला  बाबा ग़ुरबचन सिंह  के मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के बाद से सन् 1986 से अनवरत जारी है।  मिशन की रायपुर ब्रांच में हुए  शिविर में  मेकाहारा हॉस्पिटल के मॉडल ब्लड बैंक से आई टीम ने 221 यूनिट रक्त  संग्रहित किया।

इस शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह देखकर शिविर के मुख्य अतिथि अविनाश मिश्रा नगर निगम कमिश्नर रायपुर ने भी कहा कि ऐसा दृश्य आज पहली बार ही देखा है कि रक्तदान के लिए भी लोग लाइन लगाते हैं।

इस शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वालों ने भी अपनी ख़ुशी को प्रकट किया। इसमें दिव्या हर्जपाल एवं लकी धमेजा ने प्रथम बार रक्तदान किया ।

रायपुर ब्रांच के ज़ोनल  इंचार्ज  ग़ुरबक्श सिंह ने मॉडल  ब्लड  बैंक की टीम का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि के प्रति ज़ोनल इंचार्ज ने आभार प्रगट किया। मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने आज 81वीं बार रक्तदान किया और  निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा  का शुक्रिया किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news