बिलासपुर

भाजपा विधायकों वाले इलाकों में वोट प्रतिशत अधिक, चीफ जस्टिस, विधायक, आईएएस ने वोट डाले
07-May-2024 2:02 PM
भाजपा विधायकों वाले इलाकों में वोट प्रतिशत अधिक, चीफ जस्टिस, विधायक, आईएएस ने वोट डाले

कई केंद्रों में सुबह 7 बजे से पहले ही लग गई थी लंबी लाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 मई।
बिलासपुर संसदीय सीट पर सुबह से मतदान में तेजी आई। मतदान का पहला आंकड़ा सुबह 9 बजे जारी किया गया है, जिसमें यह दिखा है कि भाजपा के विधायकों वाली सीटों पर मतदान का प्रतिशत का आंकड़ा कांग्रेस विधायक वाले क्षेत्रों से कम है।

सुबह 9 बजे तक बिलासपुर लोकसभा सीट पर 10.38 प्रतिशत मतदान हो चुका था। विधानसभावार देखें तो बेलतरा में 11.95 , बिलासपुर में 11.55, बिल्हा में 10.93, कोटा में 4.51, लोरमी में 13.74, मस्तूरी में 6.65, मुंगेली में 13.13 तथा  तखतपुर में 10.90 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक मतदान लोरमी और मुंगेली में 13 प्रतिशत से अधिक है। लोरमी से उपमुख्यमंत्री अरुण साव विधायक हैं, तथा मुंगेली के वे निवासी हैं। लोरमी से ही तोखन साहू आते हैं, जो भाजपा प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के पास कोटा सीट है जहां केवल 4.51 प्रतिशत वोट सुबह 9 बजे तक डाले गए। मस्तूरी विधानसभा सीट भी कांग्रेस के पास है, जहां मतदान का प्रतिशत सुबह 6.65 प्रतिशत रहा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत दोपहर बाद बढऩे की संभावना है।

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, कलेक्टर व एसपी ने सुबह-सुबह अपने वोट डाले हैं। इसके अलावा विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला ने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने बूथ पर किया।

बिलासपुर शहर के मतदान केंद्रों में सुबह से मतदाताओं की कतार देखी गई। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले शेफर स्कूल, तारबाहर, लाला लाजपतराय नगर आदि मतदान केंद्रों में कतार लग चुकी थी।  

सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, शरबत ,प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news