बिलासपुर

बिना वारंट कांग्रेस नेता के घर घुसकर तलाशी, निर्वाचन आयोग से शिकायत
05-May-2024 1:05 PM
बिना वारंट कांग्रेस नेता के घर घुसकर तलाशी, निर्वाचन आयोग से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 मई। कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत जीपीएम जिले के चनाडोंगरी बूथ के सेक्टर प्रभारी के घर निर्वाचन विभाग की टीम लेकर पुलिस लेकर घुस गई थी। इस घटना की शिकायत निर्वाचन विभाग से की गई है।

बीते दिनों चनाडोंगरी के कांग्रेस सेक्टर प्रभारी नारायण प्रसाद गुप्ता के यहां निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने जांच की। घर के हर कोने, अलमारी आदि की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई भी रुपये पैसे या चुनाव में बांटने के लिए आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। वहां केवल चुनाव प्रचार सामग्री मिली। उक्त घटना की शिकायत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, विधायक संगीता सिन्हा, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल, डॉ. नागेंद्र राय, मनोज गुप्ता आदि ने की है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घर में अचानक तलाशी के लिए घुसने से उनके परिवार को ग्लानि महसूस हुई। घर में उस समय महिलाएं भी थीं। यह जांच पूरी तरह अवैधानिक है। संबंधितों पर उचित कार्रवाई की जाए। कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना महंत ने आरोप लगाया है कि हार की बौखलाहट के कारण प्रशासन व पुलिस के मदद से भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी उड़न दस्ता की एक टीम ने इंटरसिटी होटल में छापा मारा था, जहां बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव रुके हुए हैं। उन्हें भी छापे में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। यादव ने भी आरोप लगाया था कि पुलिस और प्रशासन के दम पर भाजपा के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराना चाह रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news