बिलासपुर

सुबह से कतार लगी, तेज धूप में खाली हो गए बूथ
07-May-2024 1:48 PM
सुबह से कतार लगी, तेज धूप में खाली हो गए बूथ

बिलासपुर संसदीय सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 मई।
बिलासपुर संसदीय सीट के मतदान केंद्रों में चिलचिलाती धूप और गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। सुबह जहां वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, वहीं दोपहर 12 बजे के बाद कई बूथ खाली नजर आए। 

बिलासपुर से मुंगेली की ओर सकरी, तखतपुर के कई मतदान केंद्रों को आकर्षक गुब्बारों और रंग बिरंगे तोरण से सजाया गया था। इन केंद्रों में पीने के लिए पानी सेल्फी प्वाइंट और व्हील चेयर भी रखे गए थे। 

सेफार्ड स्कूल कुडुदंड बिलासपुर में सुबह 6.30 बजे से मतदाता पहुंच चुके थे। ठीक सात बजे मतदान शुरू होने के पहले अलग अलग कक्षों में 100 से अधिक लोग कतार में लगे हुए दिखे। 
करही मतदान केंद्र में दोपहर 12 बजे 38 फीसदी मतदाता वोट दे चुके थे। पर अधिकांश ने सुबह 10 बजे के पहले ही वोट डाले। मुंगेली के बूथों पर विधायक पुन्नुलाल मोहले और पूर्व सांसद लखन लाल साहू भ्रमण कर वोटिंग का जायजा ले रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कल रात से लोरमी में डेरा डाल रखा था। यहीं से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू आते हैं। यहां यादव समाज और ओबीसी वर्ग के  मतदाता बड़ी संख्या में हैं। 

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम 4 बजे के बाद धूप कम होने पर मतदान का दूसरा दौर शुरू होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news