बिलासपुर

तेज रफ्तार कार ट्रेलर की चपेट में, दो की मौत, दो घायल
08-May-2024 12:58 PM
तेज रफ्तार कार ट्रेलर की चपेट में, दो की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 मई। बीती रात हुई एक भीषण कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई उसके बाद सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रेलवे कर्मचारी ओमवीर सिंह (55 वर्ष) रात करीब 8 बजे अपने दोस्त भागीरथी, यादव, राजेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह के साथ अपनी कार मारूति सियाज में खाना खाने बुधवारी बाजार गए थे। बंगाली होटल में खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर देवरीखुर्द जा रहे थे। वीरेंद्र सिंह कार चला था, ओमवीर सामने की सीट पर बैठा था। पीछे की सीट पर भागीरथी यादव और राजेंद्र सिंह पीछे बैठे थे। तभी तोरवा मेन रोड पर हनुमान राइस मिल के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सामने बैठे दोनों ओमवीर और वीरेंद्र बुरी तरह घायल थे। उन्हें आसपास के लोग कार से निकालकर डायल 112 से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। कार में राजेन्द्र सिंह एवं भागीरथी यादव को भी गंभीर चोट लगी जो कार में पीछे की सीट पर फंसे हुए थे। उन दोनों को भी जेसीबी की मदद से  निकालकर एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल बिलासपुर लाया गया। डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार तेज थी। वह पहले डिवाइडर से टकरा गई और सड़क की दूसरी दिशा में जाकर पलट गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर का चालक वाहन लेकर फरार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news