बिलासपुर

हवलदार खुदकुशी केस की जांच एएसपी करेंगे, प्रताड़ना का है आरोप
06-May-2024 1:23 PM
हवलदार खुदकुशी केस की जांच एएसपी करेंगे, प्रताड़ना का है आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 6 मई। सरकंडा थाने के मालखाने में पदस्थ हवलदार लखन मेश्राम की आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक जांच टीम बनाई है। इसमें एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल को लिया गया है।

ज्ञात हो कि बीते 2 मई की रात हवलदार ने अपने घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी से लटककर जान दे दी थी। आरोप था कि उसने उच्चाधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से जान दी है। इस बीच यह जानकारी निकलकर आई है कि घटना के दिन उसके पास बार-बार किसी अधिकारी का फोन आ रहा था और वह परेशान था। मालखाने में करोड़ों का माल रखा होता है। पूर्व के कुछ अधिकारी यहां का कुछ सामान भी अपने साथ ले गए थे, ऐसी जानकारी भी सामने आई है।

यहां प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा को थाना प्रभारी पदस्थ किया गया था। पुलिस महकमे में चर्चा है कि मृतक हवलदार को उन्होंने डांट-फटकार लगाई थी, जिसकी वजह से वह घटना के दिन परेशान था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news