बिलासपुर

खेत में खून से लथपथ मिली किसान की लाश, बेटे पर हत्या का संदेह
02-May-2024 1:51 PM
खेत में खून से लथपथ मिली किसान की लाश, बेटे पर हत्या का संदेह

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बिलासपुर, 2 मई। सीपत के समीप सेलर ग्राम में एक 70 वर्षीय वृद्ध की खून से लथपथ लाश मिली है। परिवार में संपत्ति का विवाद चला आ रहा था। पुलिस को आशंका है कि उसकी पहली पत्नी के बेटे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।  

मृतक कुशल कुमार साहू की दो फसली 15 एकड़ खेती है। मंगलवार को वह अपनी दूसरी पत्नी सहेली साहू से मिलने बिलासपुर आया था। शाम को सेलर लौटा और घर पहुंचा। वहां से मोटर पंप बंद करने के लिए खेत की ओर जाने की बात कहकर निकल गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसके साथ रहने वाली दूसरी पत्नी मंगलीन बाई ने अपने रिश्तेदार मुकेश साहू को इसकी जानकारी दी। वह एक और व्यक्ति को साथ लेकर खेत की ओर ढूंढने गया। कुशल की स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी मिली। रात हो चुकी थी तो वे टॉर्च लेकर खेत की ओर बढ़े। वहां एक मेढ़ पर कुशल की खून से लथपथ लाश मिली। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का मुआयना कर पाया कि उसके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है।

इधर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक का अपनी पहली पत्नी के बेटे दीपक और उसकी पत्नी बुधवारा के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। सन् 2018 में इन्होंने कुशल की हत्या का प्रयास भी किया था, जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों पत्नियों और उनके बेटों के बीच कुशल अपनी संपत्ति और खेती का बंटवारा कर चुका था। दीपक को भी इसमे से हिस्सा दिया गया था लेकिन वह ज्यादा संपत्ति देने की मांग करता था। पुलिस ने दीपक का पता लगाया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह मंगलवार से ही किसी काम से रायपुर गया हुआ है। पुलिस को उसी पर संदेह है। उससे पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news