बिलासपुर

फरारी काट रहे कांग्रेस नेता पर पांच हजार का इनाम
05-May-2024 1:15 PM
फरारी काट रहे कांग्रेस नेता पर पांच हजार का इनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 मई। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व एल्डमेन तैय्यब हुसैन की सूचना देने वाले पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए दो मामले सरकंडा और सिविल लाईन थाने में दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की ओर से जारी घोषणा में कहा गया है कि आरोपी के छिपे होने की आशंका में उसके मसानगंज, कुम्हारपारा तथा भारतीय नगर में दबिश दी जा चुकी है। सभी संभावित ठिकानों में दबिश देने के बावजूद उसका पता नहीं चल रहा है। गिरफ्तारी के भय से आरोपी कहीं छुपा हुआ है। जो भी व्यक्ति उक्त आरोपी के बारे में सूचना देगा या गिरफ्तारी में सहायता करेगा उसे 5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि इन्हीं मामलों में एक और कांग्रेस नेता अकबर खान भी आरोपी है, जिसे पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया था जब वह बुरका पहनकर अपने घर पर छिपा था। तैयब हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 451 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news