कोण्डागांव

निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों और पूर्व सैनिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
07-May-2024 10:02 PM
निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों और पूर्व सैनिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मई।
रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा बंधा तालाब पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।  बंधा तालाब पार्क के चारों ओर झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया और तालाब में से जंगली घास और जलकुंभी को निकाला गया। 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक और बस्तर संभाग प्रभारी  सुब्रत साहा ने युवाओं को संदेश दिया कि स्वच्छता से ना केवल हमारा तन साफ रहता है बल्कि हमारा मन भी साफ़ रहता है इसलिए हमें भी स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इसकी शुरुआत हमें और आपको मिलकर करनी होगी जिससे कि हमारा पूरा देश साफ सुथरा हो जाए। इसके बाद अखिल बाद भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सुरज यादव ने युवाओ को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता इसलिये महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करती है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण और विकास को सुविधाजनक बनाती है ।
 
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक और बस्तर संभाग प्रभारी  सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सेवारत सैनिक सोहनलाल नेताम, नगरपालिका परिषद से संतोष साहू, कृष्णा पटेल और नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 250 युवक और युवतियाँ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news