जान्जगीर-चाम्पा

स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन-सम्म्मान समारोह
17-Jun-2024 6:52 PM
स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन-सम्म्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 17 जून। रविवार को नवल भवन बलौदा में स्वर्णकार  समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जांजगीर की नवनिर्वाचित सांसद  कमलेश जांगड़े और स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में और समाज के स्वजनों की उपस्तिथि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

सांसद कमलेश जांगड़े ने दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने के तुरंत बाद ही यह पहला अवसर मुझे स्वर्णकार समाज समिति ने दिया,आप सभी ने मुझे अपने मत देकर सांसद चुना और समाज की ओर से सम्मान किया इसके लिए मैं आप सभी स्वर्णकार समाज बलौदा और समिति के सदस्यों का आभार और धन्यवाद देती हूं, भविष्य में भी आप लोगों का कार्यक्रम में मेरा सहयोग रहेगा। पश्चात कार्यक्रम में समाज के 24 सदस्यों का जिन्होंने प्रसाशनिक पदों में रहते हुए समाज को गौरवान्वित किया, उन्हें समिति के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी स्वजनों का भी सम्मान किया गया। परिचय सम्मेलन में समाज के अविवाहित युवक-युवतियों ने अपना परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किये, वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि दीपावली के बाद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा और कथा के समय सांसद के द्वारा स्वर्णकार समिति के माध्यम से समाज को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की गई है, साथ ही समाज से चार जोड़े तैयार होने पर सामूहिक विवाह करवाने की घोषणा समिति द्वारा शादी संपन्न कराने हेतु मध्यस्थ की भूमिका निभाने की घोषणा की।स्वर्णकार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के सभी सर्किलों के अलावा मुंगेली ,तखतपर, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ जिले के स्वजन भी काफी  संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त सदस्य अधिवक्ता संतोष सोनी, अधिवक्ता धनेंद्र, शिवराम, दीपक, मोहन मदन, के के सोनी, मोतीलाल, लक्ष्मी, नारायण, सोहन, राजा शिवकुमार ,अनूप, संगीता, रेवती, रमा, ज्ञानी श्रॉफ, मीनाक्षी सोनी ,गीता, राधिका, के अलावा युवा संगठन के समस्त सदस्य मेरी युवा बहनों के समस्त सदस्य और स्वर्णकार समाज बलौदा के स्वजनों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news