जान्जगीर-चाम्पा

बैगलेस डे पर कई स्पर्धाएं
14-Jul-2024 2:07 PM
बैगलेस डे पर कई स्पर्धाएं

बलौदा, 14 जुलाई। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में बाढ़ से बचाव,  बारह खड़ी लिखो, चार अक्षर वाले शब्द बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें  कक्षा तीसरी व चौथी के छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निर्णायक पुरुषोत्तम कश्यप,  राजेंद्र थवाईत, सुप्रिया महिलाने रहे। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने बाढ़ के खतरे और बचाव पर जानकारी देते हुए स्वच्छता, खानपान व मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसे बीमारियों से सावधानियों के बारे में बताया।

मनोज घृतलहरे, पुरुषोत्तम कश्यप ने बरसात में आवश्यक कीट मोमबत्ती, माचिस, आवश्यक दवाई, गंदगी से होने वाले बीमारियों आवश्यक कागजातों को सुरक्षित रखने के तरीके पर प्रकाश डाला। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला चारपारा के प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन द्वारा अपने नाती के जन्म दिवस पर न्यौता भोजन में सभी छात्रों को हलुआ खिलाकर अपनी खुशियों को साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक नरेश गुरुद्वान ने किया। छात्रों ने सरस्वती पूजन कर प्रसाद बांटा। 
इस अवसर पर शिक्षक, छात्र व समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news