जान्जगीर-चाम्पा

बैगलेस-डे पर पर चित्रकला, भाषण के साथ स्पीड रीडिंग स्पर्धा
03-Mar-2024 3:07 PM
बैगलेस-डे पर पर चित्रकला, भाषण के साथ स्पीड रीडिंग स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 मार्च।
बैगलेस-डेे, सुरक्षित शनिवार के तहत जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में  चक्रवात और आंधी से बचाव विषय पर चित्रकला व भाषण  व स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया व आकर्षक चित्र बनाते हुए भाषण दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुआ. प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। चक्रवात व आंधी के प्रकोप व बचाव, सावधानी पर आकर्षक पेंटिग बनाकर चित्रकला में आदित्य भैना ने प्रथम व संजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में अंकुश प्रथम व आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे।

स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में सुनैना यादव ने दो मिनट में पच्चीस लाईन पढक़र प्रथम व मधु पटेल ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को एक्टिव मदर प्रतिमा भैना ने पेन देकर सम्मानित किया। 

निर्णायक के रूप में पुरुषोत्तम कश्यप व सुप्रिया महिलाने रहे। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान, मनोज घृतलहरे, राजेंद्र थवाईत ने सावधानी व बचाव पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में पंद्रह छात्रों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news