बलौदा बाजार

पाईप लाईन बिछाने खोदे गड्ढों को भरने अभियान चलाने के निर्देश
30-Jun-2024 4:56 PM
पाईप लाईन बिछाने खोदे गड्ढों को भरने अभियान चलाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 जून। कलेक्टर दीपक सोनी क़ी अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता क़े सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए गए। कलेक्टर सोनी ने सभी इंजीनियर एवं निरीक्षकों को दो टूक कहा कि जल जीवन मिशन क़े कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न योजना क़े तहत गांव में बन रहे ओवर हेड टैंक का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो। तकनीकी निरीक्षक क़े निरीक्षण में यदि निर्माण में कोई कमी बताई जाती है और ठेकेदार द्वारा कार्य में सुधार कर दिया जाता है उसके पश्चात विभागीय इंजीनियर एवं तकनीकी निरीक्षक संयुक्त रूप से सुधार कार्य की जाँच करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी निरीक्षक गुणवत्ता मानक क़े अनुसार निर्माण कार्य का सख़्ती से जाँच करें तभी गुणवापूर्ण निर्माण हो सकेगा।

उन्होने जिस संस्थान द्वारा तकनीकी आकलन एवं डिजाइन तैयार किया गया है उससे पूरे निर्माण कार्य का लगभग 15 प्रतिशत कार्य का रैण्डम जाँच कराने  क़े भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण काम करने पर ही ठेकेदारों को राशि भुगतान करें, उनके कामो पर कड़ी निगरानी रखें। ठीक से काम नही करने पर पेनाल्टी क़े साथ भुगतान करें। 
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत पाईप बिछाने क़े लिए सडक़ किनारे खोदे गए गड्ढों को लम्बे समय तक नहीं भरने से सबसे ज्यादा समस्या गांव वालों को हो रही है। बरसात शुरू होने से और दिक्कत बढ़ेगी। 

सडक़ किनारे खोदे गए गड्ढों को एक सप्ताह में भरने  क़े लिए अभियान चलाएं। किसी भी गांव में गड्डों में जलभराव की समस्या नही आनी चाहिए। जिन ग्रामों में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो  गए हैं वहाँ  हर- घर  जल की क्रियान्वयन शीघ्र पूर्ण करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर 6 माह तक ठेकेदार द्वारा पंप संचालन का कार्य किया जाएगा।उसके पश्चात व्यवस्थित संचालन क़े लिए ठेकेदार द्वारा प्रशिक्षण दिए गए गांव क़े ही व्यक्ति को जल मित्र क़े रूप में चयन करें।बताया गया कि जिले क़े करीब 740 गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल पहुँचाना है। अब तक 128 गांव में काम पूरा हो गया है और 71 गाँव में हर घर जल पहुँच गया है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, पीएचई क़े कार्यपालन अभियंता मनोज सिँह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ एम पी महिश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास टी क़े जाटवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news