बलौदा बाजार

धीमी रफ्तार से काम, एक साल और करना होगा इंतजार
02-Jul-2024 3:33 PM
धीमी रफ्तार से काम, एक साल और करना होगा इंतजार

तालाब की खुदाई कर सुंदर बनाने 80 लाख मिले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जुलाई।
शहर के पिपराहा तालाब को सुंदर बनाने के लिए बलौदाबाजार नगर पालिका 80 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कराकर लाई है। मगर इसका कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। सैकड़ों लोगों के निस्तारी के उपयोग में आने वाले इस तालाब के गहरीकरण के लिए भीषण गर्मी में इसे खाली करने का काम नगर पालिका ने शुरू करवाया था। 

बरसात के पहले गंदगी और जलकुंभियों से अटे पड़े इस तालाब को खाली कर गहरीकरण के लिए खुदाई कार्य पूर्ण कर लिया जाना था। गर्मी के समय तालाब में वैसे भी इसकी कुल क्षमता का 40 फीसदी  पानी ही तालाब में बचा था। मगर 3 महीने से तालाब खाली करने की प्रक्रिया इतनी धीमी रफ्तार से थी कि तालाब में 10 से 15 फीसदी पानी बच गया है। जिसे नगर पालिका का ठेकेदार खाली ही नहीं कर पाया। पिछले 4 दिनों से हुई मानसून की बारिश के बाद अब यह तालाब फिर से भरने लगा है।

टेंडर निरस्त किया जाएगा 
नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि ठेकेदार के रवैया के चलते शहर वासियों के मनोरंजन और उपयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस कार्य योजना को अगले साल के लिए टाल दिया गया है क्योंकि बारिश में गहरीकरण का कार्य संभव नहीं है। इस लापरवाही के लिए ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया जाएगा।

आशा निराशा में बदली, अब 1 साल और करना होगा इंतजार
जिला मुख्यालय में मनोरंजन स्थलों की कमी शहरवासियों को हमेशा से ही खोलती रही है चौपाटी के निर्माण शुरू होने से आशा बनी थी कि शहर वासियों को मनोरंजन का एक ऐसा स्थान मिल जाएगा जहां वे सुकून के कुछ पल बिता सकेंगे। मगर शहर वासियों की आशाओं पर अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की लेट लतीफ ने पानी फेर दिया है। पिपराहा तालाब सौंदरीकरण कार्य में तालाब का टो वॉल तालाब की खुदाई गहरीकरण तालाब के चारों ओर पिचिंग तथा पेवर ब्लॉक लगाया जाना था। विद्युत लाइटों की रोशनी फूड कोड गार्डन बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले के साथ ही नौका विहार का आनंद भी नागरिकों को यहां मिलता मगर अब इन सबके लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा। बारिश की वजह से गहरीकरण व सौंदर्य करण का काम अगले साल के लिए टल गया है।

6 माह में पूरे करने थे विकास के सभी काम 
पिपराहा तालाब सौंदर्यकरण के कार्य हेतु जारी किए टेंडर के बाद नित्या कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार नरेश वर्मा को मार्च 2024 में वर्क आर्डर जारी किया गया है। बरसात का माह छोडक़र कार्य को 6 माह में पूर्ण किया जाना है। मार्च में नगर पालिका द्वारा वर्क आर्डर जारी होने के बाद अब तालाब से दो तिहाई पानी भर खाली कराया जा सकता है। तथा अब तक पूरी तरह से सफाई भी नहीं हो पाई। गंदगी से अट चुके तालाब की सफाई नहीं होने से गहरीकरण कार्य भी नहीं हो पाया है। लगातार मानसून बारिश की वजह से तालाब फिर से भरे भरने लगा है। जिससे अब गहरीकरण और सुंदरीकरण का कार्य संभव नहीं है। 

गर्मी में सब सबमर्सिबल पंप भी इस साल सूख गए थे 
भीषण गर्मी में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की निस्तारी का साधन यहां 8 एकड़ का विशाल तालाब खाली कर दिया गया था। जिसकी वजह से इस तालाब पर आश्रित लोगों को भटकना पड़ रहा था। वहीं इसके आसपास के क्षेत्र का जल स्तर भी इतना गिर गया था कि कभी न सुखने वाले सबमर्सिबल पंप भी सूख गए थे। नगर के तालाब भूजल स्तर को बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही साथ आसपास के वार्ड वासियों की निस्तारी के बड़े साधन है। पिपराहा तालाब में गौरव पाथ शक्ति परा से लेकर पुराना बस स्टैंड लटुवार आदि की निस्तार भी थी। 

तालाबों का रखरखाव भी संयंत्रों के भरोसे छोड़ दिया गया 
विदित हो कि नगर के बुजुर्गों द्वारा नगरवासियों की निस्तारी की समस्या को दूर करने तथा भूजल स्तर को वर्ष भर रिचार्ज किए जाने के लिए अलग-अलग हिस्सों में चिन्नास्वामी सोलहा तालाब देवरहा तालाब धोबी तालाब रामसागर रानी सागर सेक्रेड हार्ट स्कूल के सामने का तालाब जैसे आठ बड़े तालाबों का निर्माण कराया था। बीते 20 वर्षों में स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर के तालाबोंका ना तो रखरखाव किया गया है और ना ही कभी इसकी ओर ध्यान दिया गया है। इसके रख रखाव का काम संयंत्रों के जिम्में छोड़ दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news