बलौदा बाजार

झोला छाप डॉक्टर का क्लिनिक बंद करने का आदेश
03-Jul-2024 2:31 PM
झोला छाप डॉक्टर का क्लिनिक बंद करने का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तिल्दा नेवरा/भाटापारा, 3 जुलाई।
तिल्दा नेवरा वार्ड क्र.17 बाल गंगाधर तिलक वार्ड तिल्दा के झोला छाप  डॉक्टर खुमान वर्मा से इलाज कराना मासूम को पड़ा भारी। 

तिल्दा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ग्राम तुलसी (तिल्दा) निवासी  पूर्णिमा बंजारे के पुत्र दीपेश बंजारे उम्र 7 वर्ष घर में खेलते समय गिर गया था। गिरने से हाथ में हल्का फ्रेक्चर हो गया बच्चे को इलाज के लिए पास के क्लिनिक खुमान वर्मा (झोला छाप डॉक्टर) के पास गया खुमान वर्मा द्वारा  गलत इलाज किया गया, जिसके कारण दीपेश बंजारे के हाथ में मवाद भर गया व गलने लगा जिसके बाद मिशन हॉस्पिटल सासाहोली में दिखाया गया।

पूर्णिमा बंजारे को मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा जानकारी दिया गया कि झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने के कारण अब कभी भी आपके बेटे का हाथ ठीक नहीं होगा। जब पीडि़ता ने बच्चे का हाथ सही करने के लिए खुमान वर्मा को बोला तो मैंने कोई गलत इलाज नहीं किया है। पीडि़ता ने कलेक्टर से शिकायत किया तब जाकर धारा 338 लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच किये जाने पर खुमान वर्मा का डिग्री फर्जी पाया गया इलाज में भी लापरवाही पाया गया है अवैद्य डिग्री धारी खुमान वर्मा का क्लिनिक बंद करने व पैथोलॉजी  लैब  पर 20000 रुपये जुर्माना लगाकर बंद करने का आदेश जारी हुआ है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमा पैकरा ने बताया कि खुमान वर्मा का डिग्री अवैध है हमने अपने ऊपर अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। आगे कि कार्रवाई बड़े अधिकारी तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news