बलौदा बाजार

पहले दिन 13 सौ से अधिक आवेदन, 1268 आवेदनों का निराकरण
02-Jul-2024 4:44 PM
पहले दिन 13 सौ से अधिक आवेदन, 1268 आवेदनों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जुलाई। 
राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहले दिन कुल 1313 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 1268 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बचे हुए 35 आवेदनों को समय-सीमा में दर्ज किया गया। प्राप्त आवेदनों में तहसील बलौदाबाजार के 89, लवन 521, पलारी 110, भाटापारा 45, सिमगा 59, सुहेला 216, कसडोल 39, टुण्डरा एवं सोनाखान 117-117 आवेदन शामिल है। जिसमें से तहसील बलौदाबाजार के 87, लवन-508, पलारी-107, भाटापारा-38,सिमगा-59, सुहेला-214, कसडोल-35, टुण्डरा 104 एवं सोनाखान-116 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिसमें फौती नामांतरण-2, बटवारा-5, आय,जाति,निवास-1198 एवं अन्य-24 आवेदन शामिल है। 

इसके साथ ही 39 किसानों को मौके पर किसान किताब भी प्रदान किया गया। 
उक्त शिविर में राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारी, कोटवार, सरपंच सचिव भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिले से संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे एवं डिप्टी कलेक्टर अरूण सोनकर के द्वारा नयापारा में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। 

गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के 88 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news