बलौदा बाजार

10 साल से सडक़ मरम्मत की मांगकरथक चुके ग्रामीण, नहीं हो रही सुनवाई
01-Jul-2024 5:09 PM
10 साल से सडक़ मरम्मत की मांगकरथक चुके ग्रामीण, नहीं हो रही सुनवाई

 

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जुलाई। जिल के ब्लॉक पलारी के ग्राम कोटवा से ससहा व देव सुंदर मार्ग 10 साल से खराब है। जब सडक़ बन रही थी, तभी ग्रामीणों ने घटिया काम की शिकायत की थी, पर कोई ध्यान नहीं दिया। सडक़ बनने के कुछ माह बाद ही उखडऩे लगी। जिसमें आज चलना दूभर हो गया है। मरम्मत और निर्माण की मांग कर ग्रामीण थक चुके हैं।

पूर्व सरपंच ससहा मिथिलेश मुकेश साहू ने बताया कि सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं कोदवा से देव सुंदर तक इस मुख्य मार्ग से 20 से 25 गांव के लोगों का आना-जाना होता है। इसे लेकर ग्राम देव सुंदर निवासी हुलास वर्मा ने कहा कि बरसात में उस रास्ते से चलना मतलब जान हथेली में लेकर चलना है। कभी भी नहीं भी दुर्घटना हो जाती है। सबसे ज्यादा तकलीफ स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को होती है। बारिश में सडक़ पर गड्ढे दिखाई नहीं देते और उसमें पानी भरा रहता है जो घटना के कारण बनते हैं। बच्चे उसमें गिर कर चोटिल हो जाते हैं या फिर रास्ते से गुजरने वाली दूसरी सडक़ों के द्वारा कीचड़ और पानी से कपड़े खराब हो जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा पीड़ा बेटियों को होती है। जब उसके साथ इस तरह के हादसे होते हैं।

मंत्री से सडक़ निर्माण की मांग कर चुके हैं ग्रामीण

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा से सडक़ के निर्माण के लिए ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं। ग्रामीणों ने मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि 10 वर्ष पूर्व बने इस सडक़ को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट कर वे थक चुके हैं, मगर कुछ भी नहीं हुआ। आज तक सिर्फ भटक रहे हैं। वहीं काफी विरोध और आंदोलन करने की चेतावनी दिए जाने पर एक हाईव गिट्टी डालकर मरम्मत की थी जो कुछ दिनों में उखड़ गई। उसके बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने इस सडक़ पर झांकना भी वजिम नहीं समझा।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिखाया जर्जर मार्ग

ग्राम देव सुंदरा के दौर में आए जिले के  कलेक्टर दीपक सोनी को खराब सडक़ दिखाकर उनसें भी सडक़ निर्माण की आग्रह किया और ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि सडक़ के निर्माण के लिए मंत्री को भी पत्र दिया है। जिस पर कलेक्टर ने मंत्री से इस संबंध में बात करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news