रायपुर

गर्म भोजन योजना बंद होने पर अनिला, लक्ष्मी आमने-सामने
26-Jul-2024 4:17 PM
गर्म भोजन योजना बंद होने पर अनिला, लक्ष्मी आमने-सामने

कांग्रेस विधायकों का बहिर्गमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई।
गर्भवतियों और 0-3 वर्ष के बच्चों के लिए गर्म भोजन वाली योजना बंद करने और न होने को लेकर कांग्रेस विधायक अनिला भेडिय़ा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े में जमकर सवाल जवाब हुए। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी हस्तक्षेप कर सदन से बहिर्गमन की घोषणा की। यह इस सत्र का पहला अवसर था।

प्रश्न काल में अनिला ने मंत्री से कांग्रेस काल की सीएम सुपोषण योजना के तहत गर्म भोजन वितरण  बंद करने का कारण पूछा । राजवाड़े ने कहा कि योजना बंद नहीं की गई है। बल्कि महतारी जतन योजना में समाहित कर गर्म भोजन दिया जा रहा है । प्रदेश के चार जिलों में गाइड लाइन के तहत डीएमएफ, सीएसआर व जन सहयोग से दे रहे हैं। महासमुंद से भी मांग आई है  वहां भी देंगे। अनिला भेडिय़ा ने कहा कि नहीं मिल रहा है, 90 विधायक बैठे हैं पूछ लें कहीं नहीं दिया जा रहा। हमारी सरकार में सुपोषण योजना में 160 करोड़ रूपए रखे थे। विष्णु साय सरकार ने 25 करोड़ का बजट दिया है । भेडिय़ा ने कहा इसमें  0 से 3 वर्ष के बच्चे के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। कांग्रेस की  सुपोषण योजना से वर्ष 22-23 में मातृ शिशु  मृत्यु दर में कमी आई थी। तत्काल शुरू करने की जरूरत है वर्ना कुपोषण बढ़ेगा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि साय सरकार की योजना की वजह से 6 माह में कुपोषण की दर में 12 फीसदी की कमी आई है। आने वाले दिनों में और जिलों में लागू करेंगे। 

भेडिय़ा ने इंकार करते हुए कहा कि  साय सरकार न रेडी टू ईट वितरण करा सकी है न गर्म भोजन शुरू। नेता प्रतिपक्ष डॉ सीडी  महंत ने आश्चर्य जताया कि 0-6 वर्ष के बच्चों को भी पोषणाहार नहीं दिया जा रहा। संगीता सिन्हा ने कहा कि अप्रैल से आज तक बालोद विस में गर्म भोजन नहीं दिया जा रहा। मंत्री ने कहा गाइड लाइन के  तहत दिया जा रहा है। योजना बंद नहीं हुई है। अनिला भेडिय़ा ने कहा यह योजना केंद्र और राज्य मद की है इसमें गाइड लाइन कहां से आ गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योजना  कहीं संचालित नहीं है और मंत्री, अफसरों से जानकारी लेने की बात कह रही हैं । हम उत्तर से संतुष्ट नहीं है ।और बहिर्गमन की घोषणा कर दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news