रायपुर

प्रश्न से पहले संशोधित उत्तर मिलने पर भडक़े अजय
26-Jul-2024 4:18 PM
प्रश्न से पहले संशोधित उत्तर  मिलने पर भडक़े अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई। 
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अपने एक प्रश्न का संशोधित उत्तर देर से मिलने पर आपत्ति करते हुए आज सवाल जवाब न करने का फैसला किया । इस पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने शासन पक्ष को कड़े निर्देश दे चर्चा शीत सत्र तक बढ़ा दिया ।

श्री चंद्राकर का ?आज पांचवा प्रश्न था। स्पीकर डॉ सिंह ने उनका नाम पुकारा इस पर अजय ने कहा कि प्रश्न काल में व्यवस्था का प्रश्न नहीं किया जा सकता। फिर भी ध्यान दिला दूं कि मेरे प्रश्न पर तीन परिशिष्ट का संशोधित उत्तर, अभी प्रश्न काल चलते हुए मिला है। और तीन में दो परिशिष्ट में पूरा संशोधन है। प्रश्न पूछने पूरा पढऩा होगा जो अभी संभव नहीं। इसलिए प्रश्न पर चर्चा अगले सत्र के पहले दिन के लिए आगे बढ़ा दें। और शासन पक्ष को निर्देश करें, ऐसा पहलं भी कई बार हो चुके हैं।।इस पर स्पीकर डॉ रमन ने कहा कि यह उचित नहीं हैं, शासन के अधिकारी संशोधनों की सूचना एक दिन पहले दिया करें। और उन्होंने, अजय से प्रश्न करने कहा । अजय ने कहा कि प्रश्न बढ़ा दें,ताकि मंत्री अफसरों को 6 माह का समय? मिलेगा अगले सत्र में सही जवाब देना। इस संशोधन के मुताबिक आंकड़े बदल गए हैं। अब प्रश्न की मूलभूत आत्मा बदल गई है। अगले सत्र के पहले दिन कर दें। इस पर डॉ रमन ने कहा आप अगले सत्र में इस पर आधे घंटे की चर्चा मांग लीजिएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news