बस्तर

चित्रकोट जलप्रपात में लाश तैरती मिली
10-Aug-2024 10:45 PM
 चित्रकोट जलप्रपात में लाश तैरती मिली

जगदलपुर, 10 अगस्त। शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात जो कि मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध है, वहां शनिवार की सुबह पानी के बीच एक शव को तैरते हुए देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण बिना सुरक्षा पुलिस पानी तक जा भी नहीं पा रही है, ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से एसडीआरएफ टीम की मदद ली गई है।

 बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है, ऐसे में इस खूबसूरती को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हंै, ऐसे में शनिवार को भी काफी संख्या में लोग इस मिनी नियाग्रा की खूबसूरती को निहार रहे थे कि अचानक से कुछ लोगों ने एक शव ओंधे मुँह पानी में तैरता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 कुछ लोगों ने इसकी जानकारी चित्रकोट थाना प्रभारी को दी, जहाँ पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते चित्रकोट अपने पूरे शबाब में है, ऐसे में पुलिस को शव तो जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं शव पानी के बीच भंवर के चारों ओर घूम रही है। पुलिस ने शव निकालने के लिए नगर सेना की एसडीआरएफ टीम की मदद मांगी है, शव के बाहर आने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि शव किसका है, फिलहाल पुलिस शव को निकालने के लिए पूरी तरह से जद्दोजहद कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news