बस्तर

ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की हत्या, मेकाज के डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि
12-Aug-2024 11:08 PM
ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की हत्या, मेकाज के डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अगस्त। कोलकाता के हॉस्पिटल में काम करने के दौरान एक महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई। इस घटना से देशभर में काम कर रहे डॉक्टरों के अंदर विरोध देखने के साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की गई है।

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डॉक्टरों के अलावा वहाँ अध्यनरत छात्र छात्राओं के द्वारा रविवार की रात को मोमबत्ती जलाकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

ज्ञात हो कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई, इस घटना के बाद देश भर में सारे डॉक्टर क्षुब्ध होने के साथ साथ भयभीत भी हैं। रविवार की रात को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के  छात्रों एवं पीजी रेजिडेंट्स ने दिवंगत महिला डॉक्टर को 101 मोमबत्तियों के साथ मौन श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करने के साथ डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा का विरोध भी किया, ऐसी हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी की।

डॉक्टरों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, जब ड्यूटी के दौरान किसी डॉक्टर के ऊपर हमला हुआ है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन किसी भी तरह से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है। हत्या के अलावा मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है।  छत्तीसगढ़ के ही कई मेडिकल कॉलेज में परिजनों के उपर मारपीट कर चुके हैं, जिसके लिए कई बार आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन अबतक इस पर किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news