बस्तर

वंचित समुदायों को एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना का स्कॉलरशिप प्रोग्राम बना रहा सशक्त
30-Aug-2024 2:34 PM
वंचित समुदायों को एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना का स्कॉलरशिप प्रोग्राम बना रहा सशक्त

बस्तर, 30 अगस्त। एनएमडीसी ने बताया कि आदिवासी इलाकों और प्राचीन जंगलों के लिए विख्यात बस्तर के हरे-भरे किंतु उबड़-खाबड़ इलाकों में एक मूक क्रान्ति पनप रही है। जहां आदिवासी युवतियां संघर्ष के बीच अपना नया भाग्य लिख रही हैं। 2011-12 में यहां एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरूआत हुई, जिसने वंचित समुदायों की बालिकाओं को सशक्त बनाकर उन्हें अपनी सफलता की कहानी लिखने में सक्षम बनाया है।

एनएमडीसी ने बताया कि बस्तर में स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एनएमडीसी की बालिका शिक्षा योजना ने क्षेत्र की आदिवासी युवतियों को नर्सों में बदलने में मुख्य भूमिका निभाई है। इस पहल के लिए एनएमडीसी ने हैदराबाद के अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बी.एससी. (नर्सिंग) और जीएनएम कोर्सेज़ उपलब्ध कराने के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी की। इस कोर्सेज़ के द्वारा आदिवासी युवतियों को नर्सिंग में ज़रूरी कौशल प्रदान किया जाता है ताकि वे आत्मविश्वास के साथ स्वास्थ्यसेवा सेक्टर में अपनी भूमिका निभाते हुए समुदायों को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। 

एनएमडीसी ने बताया कि 25 छात्राओं के समूह से शुरू हुआ यह प्रोग्राम अब सालाना 40 छात्राओं को समर्थन देता है, लगातार बढ़ते ये आंकड़े प्रोग्राम के विकास एवं समाज में बदलाव लाने की प्रतिबद्धता को इंगित करते हैं। प्रोग्राम से ग्रेजुएट हुई कुमारी सीता राना, जो अब राज्य के सरकारी अस्पताल, गीदाम में नर्स के रूप में कार्यरत हैं, वे अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहती हैं ‘‘एनएमडीसी की बालिका शिक्षा योजना ने न सिर्फ मुझे करियर का रास्ता दिया बल्कि एक स्वास्थ्य पेशेवर के रूप में उम्मीद की नई किरण भी दी है। इसने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल डाला है। 

एनएमडीसी ने बताया कि इन युवतियों के जीवन में पहली बार आर्थिक स्थिरता आई है, वे अपने परिवार में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हुई हैं। उनकी सफलता का प्रभाव केवल उनके परिवारों तक ही सीमित नहीं है, वे समुदाय के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाकर समाज में बड़ा बदलाव ला रही हैं। यह प्रोग्राम के तहत अब तक 500 से अधिक युवतियां ग्रेजुएट हो चुकी हैं, जो हेल्थकेयर सेक्टर में काम करते हुए समाज में बदलाव ला रही हैं। 
एनएमडीसी ने बताया कि ये सशक्त नर्सें अपने परिवार को गरीबी के जाल से बाहर निकालने, हेल्थकेयर सेक्टर में लिंग अंतराल को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news